लाइव टीवी

Pegasus Case : पेगासस मामले पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी-'कोई भी हद पार न करे' 

Updated Aug 10, 2021 | 12:22 IST

Pegasus Snooping Case : कथित पेगासस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग वाली अर्जियों पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 'किसी को भी हद पार नहीं करनी चाहिए।'

Loading ...
मुख्य बातें
  • पेगासस जासूसी कांड पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी को भी हद पार नहीं करना चाहिए
  • जासूसी कांड की एससी की निगरानी में कराने की मांग की गई है

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को कथित पेगासस जासूसी केस पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि 'कसी को भी हद पार नहीं करनी चाहिए और इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए सभी को मौका दिया जाएगा।' प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पीठ ने इस मामले की सुनवाई की। याचिकाओं में कथित पेगागस जासूसी मामले की जांच शीर्ष अदालत की निगरानी में कराने की मांग की गई है। 

पेगासस पर विपक्ष का जारी है हंगामा
रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सरकार ने इजरायली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए देश के पत्रकारों, राजनेताओं और एक्टिविस्टों की जासूसी कराई है। जबकि सरकार ने इससे इंकार किया है। पेगासस मामले को लेकर संसद में विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष के हंगामे की वजह से दोनों सदनों में कामकाज नहीं हो पा रहा है। विपक्ष के सदस्य पेगासस केस पर चर्चा कराए जाने की मांग पर अड़े हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।