लाइव टीवी

इस्कॉन के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद की स्मृति में 125 रु. का विशेष सिक्का जारी करेंगे PM मोदी

Updated Sep 01, 2021 | 09:09 IST

Swami Prabhupad : स्वामी प्रभुपाद ने इस्कॉन की स्थापना की। इसे सामान्य तौर पर हरे कृष्ण आंदोलन के रूप में भी जाना जाता है। इस्कॉन ने गीता और वैदिक साहित्य का दुनिया भर में प्रचार-प्रसार किया है।

Loading ...

नई दिल्ली : भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 125 रुपए का विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे। इस दौरान पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक सभा को भी संबोधित करेंगे। शाम को होने वाले इस समारोह के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई है। स्वामी प्रभुपाद ने इस्कॉन की स्थापना की। इसे सामान्य तौर पर हरे कृष्ण आंदोलन के रूप में भी जाना जाता है। इस्कॉन ने गीता और वैदिक साहित्य का दुनिया भर में प्रचार-प्रसार किया है। इसने गीता और वैदिक साहित्य का 89 भाषाओं में अनुवाद कराया है। स्वामी प्रभुपाद ने 100 से ज्यादा मंदिरों की स्थापना भी की है और दुनिया को भक्ति योग का मार्ग दिखाने वाली कई किताबें लिखी हैं।   
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।