- जो आज हिंदुस्तान की हालत है उससे डरते हैं- राहुल गांधी
- राहुल बोले- मैं लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़े होने का अपना काम करूंगा
- स्टार्टअप इंडिया लोगों को सड़क पर फेंक रही है- राहुल
Congress Protest and Rahul Gandhi: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ Congress ने देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है, जिसको लेकर Rahul Gandhi ने AICC मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की | PC में उन्होंने सीधे तौर पर BJP पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा- 'देश ने 70 सालों में जो भी बनाया, उसको 8 साल में खत्म कर दिया गया | साथ ही बोले आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा है।' राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर उनके साथ है, अगर कोई दूसरी पार्टी को सपोर्ट करना चाहे तो उसके खिलाफ ED, सीबीआई लगा दी जाती है।
धमकाने वाला डरपोक
केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'लोकतंत्र की हत्या हो रही है। इस देश ने 70 साल में बनाया उसको 8 साल में खत्म कर दिया गया। आज हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं है बल्कि 4 लोगों की तानाशाही है। मैं जितना लोगों की आवाज़ उठाता हूं, जितना सच बोलता हूं उतना ज़्यादा मुझ पर हमला किया जाता है। मैं लोकतंत्र के लिए खड़े होने का अपना काम करता रहुंगा... यह बात समझ लीजिए कि जो धमकाता है वह डरता है।' राहलु ने कहा कि जितना मैं सच्चाई बोलूंगा, उतना मेरे ऊपर आक्रमण होगा। मेरी ये समस्या है कि मैं सच्चाई बोलता हूं, डरता नहीं हूं।
आरएसस का संस्थानों पर नियंत्रण- राहुल
आरएसस का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'विपक्ष कानूनी ढांचा, न्यायिक संरचना, चुनावी संरचना के बल पर लड़ती है। यह सब ढांचे सरकार का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने अपने लोग इन संस्थानों में बैठा रखे हैं। हिंदुस्तान का कोई भी संस्थान स्वतंत्र नहीं है, वह RSS के नियंत्रण में है। हम महंगाई, बेरोज़गारी और समाज को जो बांटा जा रहा है उसका मुद्दा संसद में उठाना चाहते हैं लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जाता।'
उठाया बेरोजगारी का मुद्दा
बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, मगर हिंदुस्तान की सरकार कह रही है कि ये सच्चाई नहीं है। ऐसे ही महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन हिंदुस्तान की वित्तमंत्री कह रही हैं कि महंगाई नहीं है। आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी हिंदुस्तान में है, महंगाई बढ़ती जा रही है। पता नहीं ये आंकड़े वित्त मंत्री को दिख रहे हैं या उनको कहा गया है कि बस कुछ भी बोलते जाइए। पूरा कम्युनिकेशन स्ट्रक्चर उनके हाथ में है। यूएन कह रहा है कि 5 मिलियन लोग मर गए हैं, लेकिन सरकार कह रही है कि वो झूठ बोल रहे हैं। गुजरात में लाशों के ढेर लग गए थे, ऐसे ही गंगा में भी आपने देखा, लाखों लोग मरे थे। मगर हिंदुस्तान की सरकार कह रही थी कि ये सच्चाई नहीं है।'