लाइव टीवी

Indian Hockey Team: भारत ने खत्म किया चार दशक का सूखा तो लगा बधाईयों का तांता, PM मोदी बोले- यह ऐतिहासिक

Tokyo 2020 PM Modi and President Kovind congratulates India men's hockey team for winning bronze medal in Olympics
Updated Aug 05, 2021 | 09:30 IST

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने ओलंपिक में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को 5-4 से शिकस्त देकर कास्य पदक अपने नाम किया। भारत को हॉकी में 41 साल बाद कोई पदक मिला है।

Loading ...
मुख्य बातें
  • जर्मनी को हराकर भारत ने कांस्य पदक जीता, 41 साल बाद ओलंपिक पदक
  • भारत की जीत के बाद हॉकी टीम के लिए लगा बधाईयों का तांता
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने भेजे बधाई संदेश

नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम ने आज एक ऐसा इतिहास रचा है जो इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। कांस्य पदक के लिए उतरी टीम इंडिया ने सिमरनजीत सिंह के दो गोल की बदौलत दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे मैच में जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीता। भारत की इस शानदार जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है।

पीएम मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐतिहासिक! एक ऐसा दिन जो हर भारतीय को हमेशा याद रहेगा। कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई। इस उपलब्धि के साथ, उन्होंने पूरे देश, खासकर हमारे युवाओं की कल्पना पर कब्जा कर लिया है। भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है।'

राष्ट्रपति का ट्वीट
भारत की शानदार जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हमारी पुरुष हॉकी टीम को 41 साल बाद हॉकी में ओलंपिक पदक जीतने के लिए बधाई। टीम ने जीतने के लिए असाधारण कौशल, तालमेल और दृढ़ संकल्प दिखाया। यह ऐतिहासिक जीत हॉकी में एक नए युग की शुरुआत करेगी और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।'

अमित शाह का ट्वीट

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी है। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'टीम इंडिया को बधाई, 'प्रत्येक भारतीय के लिए बेहद गर्व और खुशी का क्षण है कि हमारी पुरुष हॉकी टीम ने #Tokyo2020 में कांस्य पदक जीता है। आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई! यह एक बड़ा क्षण है- आपकी उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है।'

पिछड़ रही थी टीम इंडिया
आठ बार की ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम एक समय 1-3 से पिछड़ रही थी लेकिन दबाव से उबरकर आठ मिनट में चार गोल दागकर जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत के लिए सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट) ने दो जबकि हार्दिक सिंह (27वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें मिनट) और रूपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किया। दुनिया की चौथे नंबर की टीम जर्मनी की ओर से तिमूर ओरूज (दूसरे मिनट), निकलास वेलेन (24वें मिनट), बेनेडिक्ट फुर्क (25वें मिनट) और लुकास विंडफेडर (48वें मिनट) ने गोल दागे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।