नई दिल्ली : अफगानिस्तान के ताजा हालात से विपक्ष को अवगत कराने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि इस संकटग्रस्त से अपने सभी नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्री ने कहा कि एक भी भारतीय नागरिक को वहां पर नहीं छोड़ा जाएगा। जयशंकर ने कहा कि सरकार ने सर्वदलीय बैठक में सभी विपक्षी दलों को अफगानिस्तान की स्थिति की जानकारी दी है। हमारा पूरा ध्यान अभी रेस्क्यू मिशन पर है। सरकार लोगों को निकालने के लिए अपनी हर कोशिश करेगी।
अभी तक छह विमानों से हुआ रेस्क्यू
ऑपरेशन 'देवी शक्ति' के बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि अभी तक भारतीय नागरिकों के रेस्क्यू के लिए छह विमानों ने उड़ान भरी है। भारत ने कुछ अफगान नागरिकों का भी रेस्क्यू किया है। सरकार सभी को भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाएगी।