Navjot Singh Sidhu Resign: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने खत लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने अपने इस्तीफे की पहली लाइन में लिखा है कि समझौता करने से आदमी के चरित्र का पतन होता है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर सिद्धू किस बात को लेकर नाराज थे। वो यहां किस समझौते की बात कर रहे हैं?
सिद्धू ने अपने पत्र में लिखा कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं। इसलिए, मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। कांग्रेस की सेवा करना जारी रखूंगा।
सिद्धू का इस्तीफा क्यों?
- मनमाफिक चन्नी कैबिनेट नहीं होने से नाराज
- मंत्रियों के विभाग के बंटवारे से नाराज
- सुखजिंदर रंधावा को सही प्रोफाइल नहीं मिलने से नाराज
- कैप्टन की करीबी अरुणा चौधरी को मंत्री बनाने से नाराज