- Pune-Jaipur के बीच चलेगी ट्रेन
- होगी AC सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
- कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे
Jaipur Train: जयपुर पुणे के रेल यात्रियों का सफर अब और भी आरामदायक होने वाला है। रेल यात्रियों की मांग पर भारतीय रेलवे ने पुणे और जयपुर के बीच वाया वसई रोड साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। पश्चिम रेलवे जोन ने स्पेशल ट्रेन को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसके तहत ट्रेन नंबर 01401/01402 पुणे-जयपुर-पुणे एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल कुल 20 फेरे लगाएंगी। यह ट्रेन पूरी तरह से रिजर्व रहेगी। ऐसे में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में सफर करने की अनुमति होगी।
- ट्रेन संख्या 01401/ 01402 पुणे-जयपुर-पुणे एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष के समय, ठहराव और अन्य विवरण इस प्रकार रहेगा। ट्रेन नंबर 01401 पुणे-जयपुर एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 12 अप्रैल 2022 से 14 जून 2022 तक हर मंगलवार को चलेगी। एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल पुणे रेलवे स्टेशन से 12:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11:10 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 01402 जयपुर-पुणे एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक हर बुधवार को चलेगी। एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल जयपुर रेलवे स्टेशन से 12:35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 11:35 बजे पुणे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
ये होगा रूट
दोनों रूट पर ट्रेन संख्या 01401/01402 पुणे-जयपुर-पुणे एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोनावाला, कल्याण, वापी, वसई रोड, वापी, सूरत, रतलाम, भरूच, वडोदरा, मंदसौर, निमाच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजाईनगर, नसीराबाद, किशनगढ़, अजमेर और फुलेरा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। पश्चिम रेलवे के अनुसार, पुणे-जयपुर-पुणे एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन में वातानुकूलित 3-टियर कोच शामिल हैं। यह एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर एक विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेन रिजर्व होने की वजह से यात्रियों को पहले ही टिकट बुकिंग करानी होगी। इसके बाद ही यात्री स्पेशल ट्रेन में सफर कर सकेंगे। ट्रेन में सभी कोच एसी के होंगे। इससे यात्रियों को भी काफी फायदा होगा।