- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
- मारपीट में एक महिला घायल और दो साल की मासूम को लगी चोट
- कुछ दिन पहले सामान खरीदने को लेकर हुआ था मामूली विवाद
Jaipur Crime News: जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक दुकानदार पर दंबगों ने हमला बोल दिया। दुकानदार से मारपीट की। इस दौरान दुकानदार की 2 साल की भतीजी को मामूली चोटें आई और परिवार की एक 50 वर्षीय सदस्य घायल हो गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में 10 से 12 बदमाश कुछ दुकानों में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। घायल 50 वर्षीय महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुकानदार अभिषेक शर्मा ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, कुछ दिन पहले कॉलोनी में ही रहने वाले प्रकाश मीणा उनकी दुकान में सामान खरीदने आए थे। सामान खरीदने को लेकर उनसे मामूली विवाद हो गया था।
मामूली विवाद बना मारपीट का कारण
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि, उसने नहीं सोचा था कि, विवाद इतना बढ़ जाएगा। उसने बताया कि, जब वह अपनी दुकान पर बैठा था तो 10 से 12 युवक आए उनमें से दो बाइक पर भी थे। उन्होंने आते ही मेरी दुकान और आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। ताबड़तोड़ डंडे बरसांए, मारपीट की और उसके बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि, इस पूरी घटना के दो सनसनीखेज वीडियो सामने आए हैं। इन्हीं के आधार पर अब गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है।
मामले में केस दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में दुकान चलाने वाला अभिषेक शर्मा अपनी दुकान पर बैठा था। उसकी 2 साल की भतीजी भी उसकी गोद में थी। इसी दौरान कुछ युवक आए और उन्होंने दुकानदार से मारपीट की। अभिषेक की परिवार की सदस्य 50 वर्षीय कैलादेवी बीच-बचाव करने आई, तो एक बदमाश ने उनके सर पर डंडा मार दिया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मारपीट में 2 साल की मासूम को भी मामूली चोटे आई हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दबंग जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।