लाइव टीवी

Water Candle: वॉटर कैंडल से बढ़ाएं घर की रौनक, घर पर ही ऐसे करें तैयार, कैंडल लाइट डिनर भी बनेगा खास

Updated Jul 16, 2022 | 12:00 IST

Water Candle: घर की रौनक को बढ़ाने के लिए आप वॉटर कैंडल इस्तेमाल कर सकती हैं। इन मोमबत्तियों को बनाना बहुत आसान होता है, जिन्हें आप घर पर ही बना सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वॉटर कैंडल को बनाने के बारे में बताएंगे। 

Loading ...
Water Candle
मुख्य बातें
  • दिखने में खूबसूरत लगती हैं वॉटर कैंडल
  • बनाने में लागत भी ज्यादा नहीं आती
  • बर्थडे, एनिवर्सरी किसी भी मौके पर कर सकते हैं इस्तेमाल

Water Candle: घर की रौनक बढ़ाने के लिए मोमबत्ती काफी अहम भूमिका निभाती है। बच्चे का जन्मदिन हो, कैंडल लाइट डिनर हो या फिर एनिवर्सरी, मोमबत्तियां बहुत अहम होती हैं। वैसे तो आप बाजारों में उपलब्ध मोमबत्तियों को खरीदकर अपने घर का की रौनक बढ़ा सकते हैं, लेकिन आप चाहे तो घर भी मोमबत्तियां बना सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं वॉटर कैंडल बनाने के बारे में, जिन्हें बनाना तो आसान है ही, साथ ही ये दिखने में भी काफी सुंदर लगती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वॉटर कैंडल बनाने की विधि और सामग्री के बारे में-

घर पर आसान तरीके से ऐसे बनाएं वॉटर कैंडल

वॉटर कैंडल बनाने की सामग्री

  • आधा जग पानी
  • एक छोटा गिलास तेल,
  • तिल का तेल या फिर आप कोई सा भी इस्तेमाल कर सकती हैं
  • रूई की लंबी बत्तियां
  • फूड कलर
  • डिस्पोजल गिलास या कटोरी
  • कील और कांच का खाली गिलास

Also Read: Clothes Bright Tips रंगीन कपड़ों को धोने के बाद रंग पड़ जाता है फीका, इन टिप्स से बनाएं नए जैसा

मोमबत्ती बनाने की विधि

  • सबसे पहले गिलास में पानी डालें, पानी आधे गिलास से ज्यादा होना चाहिए
  • अब इसमें एक बूंद कलर या कोई भी डेकोरेशन का सामान डालें
  • गिलास के छोटे-छोटे टुकड़े काट लें
  • कील को गर्म करके गिलास के टुकड़ों में एक छोटा सा छेद करें
  • इस छेद में बत्ती को सेट करें
  • पानी वाले गिलास के ऊपर थोड़ा सा तेल डालें
  • इसके ऊपर सेट की गई बत्ती लगा दें।
  • अब आपकी कैंडल तैयार है
  • आप फूड कलर की जगह किसी भी तरह के डेकोरेटिव आइटम का इस्तेमाल कर दिए को सुंदर बना सकते हैं।

Also Read: Room Freshener बाजार से महंगे रूम फ्रेशनर लाने की बजाय घर पर ही बनाइए कुदरती फ्रेशनर, पड़ोसी पूछने आएंगे इसका तरीका

ऐसे करें इस्तेमाल

वॉटर कौंड को आप किसी बड़े कांच के बाउल में डालकर जला सकती हैं, साथ ही एक साथ कई छोटी-बड़ी कैंडल को एक साथ जलाकर अपनी शाम को मनमोहक बना सकती हैं। ये दिखने में काफी सुंदर और रोमांटिक लगता है।

इसके अलावा अप एक कैंडल को कांच के बड़े बाउल में पानी भरके जलाएं। आप चाहें तो इस बाउल में गुलाब की पंखुड़ियों भी डाल सकती हैं, जो दिखने में काफी खूबसूरत लुक देती हैं।  

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता है।)