लाइव टीवी

Dandiya Makeup Tips: डांडिया नाइट में ग्लैमरस लुक पाने के लिए इस तरह से करें मेकअप, औरों से दिखेंगे काफी अलग

Updated Sep 24, 2022 | 13:27 IST

How To Do Makeup On Dandiya Nights: नवरात्रों के 9 दिनों तक गरबा व डांडिया की धूम रहती है। नवरात्रों के दौरान लोग पूरी रात उत्साह मनाते हैं। डांडिया नाइट में महिलाएं ट्रेडीशनल आउटफिट पहनना पसंद करती हैं और इसके साथ अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए शानदार मेकअप टिप्स अपनाती हैं।

Loading ...
डांडिया नाइट मेकअप टिप्स
मुख्य बातें
  • नवरात्रि के दौरान कई जगह डांडिया व गरबा नाइट का कार्यक्रम होता है
  • इस दौरान हर कोई ट्रेडीशनल आउटफिट पहनना पसंद करता है
  • इस खास अवसर पर महिलाएं अपने मेकअप पर खास ध्यान देती है

Makeup Tips For Dandiya And Garba Nights: नवरात्रि का पावन पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार 26 सितंबर से शुरू होने वाला है जो 5 अक्टूबर को समाप्त होगा। नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। इस पर्व को बड़े ही उत्साह पूर्वक तरीके से मनाया जाता है। नवरात्रि के दौरान कई जगह डांडिया व गरबा नाइट का कार्यक्रम होता है। जहां महिला व पुरुष डांडिया करते हैं। इस दौरान हर कोई ट्रेडीशनल आउटफिट पहनना पसंद करता है। इस खास अवसर पर महिलाएं अपने मेकअप पर खास ध्यान देती है। खूबसूरत मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा देता है। अगर आप भी डांडिया व गरबा नाइट के दौरान खुद को सबसे अलग पाना चाहती हैं तो कुछ खास मेकअप टिप्स को जरूर फॉलो करें।

Also Read- Shardiya Navratri 2022 Dandiya Dress: डांडिया नाइट के लिए ट्राई करें कुछ अलग, आपके लुक में लगा देंगे चार चांद

बालों का बनाएं जुड़ा

अगर आप डांडिया व गरबा नाइट में जा रहे हैं तो हेयर स्टाइल पर भी खास ध्यान देना होगा। हेयर स्टाइल एकदम ट्रेंडी होना चाहिए। बालों का स्टाइलिश जुड़ा बनाएं क्योंकि खुले बाल आपको काफी उलझन में डाल सकता है। ट्रेंडी चोटी या मेसी बन हेयर स्टाइल अपना सकते हैं। इसके अलावा खूबसूरत फूलों का जोड़ा भी बना सकते हैं यह आपके लुक को दूसरों से काफी बेहतर बनाएगा।

डार्क आइशैडो का करें इस्तेमाल

कोई खास पार्टी हो या फेस्टिवल सीजन सिमर मेकअप आपके लुक को काफी अलग बनाता है। डांडिया नाइट में आप अपने ड्रेस के मुताबिक आईशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस डांडिया नाइट के लिए डार्क आईशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके लुक को स्टनिंग बनाता है।

Also Read- Navratri Durga Shringar: हाथी पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, नवरात्रि के दिनों में ऐसे करें उनका श्रृंगार

लाइट लिपस्टिक का करें इस्तेमाल

डार्क आईशैडो के साथ लाइट लिपस्टिक का शेड इस्तेमाल करें। डांडिया नाइट में तैयार होने के लिए आप लाइट पीच, न्यूड शेड, लाइट ऑरेंज, कलर की लिपस्टिक का शेड इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके पूरे लुक को बेहतर बनाता है।

माथे पर लगाएं बिंदी

गरबा ड्रेस के साथ बिंदी जरूर लगाएं। पारंपरिक त्योहार में बिंदी लगाना मत भूलें। ये आपके लुक को ट्रेडिशनल लुक देगा। माथे पर बिंदी सुंदर लगती हैं। आप ब्लैक, रेड, व कांच की बिंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगी।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता है।)