लाइव टीवी

Tips to grow Betel Plant at home: गुणों से भूरपूर है पान का पत्ता, इन आसान टिप्स से घर पर उगाएं पान का पौधा

Updated Jul 25, 2021 | 09:03 IST

How to grow paan betel plant: हिंदू धर्म में हर शुभ काम पर पान के पत्ते का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। शास्त्र के अनुसार घर में पान का पौधा लगाना बेहद लाभकारी माना जाता है। जानिए घर पर कैसे लगाएं पान का पत्ता..

Loading ...
पान का पत्ता
मुख्य बातें
  • हिंदू धर्म में पान के पत्ते का इस्तेमाल भगवान के ऊपर चढ़ाने में किया जाता है।
  • पान के पौधे में अनेकों औषधीय गुण पाए जाते हैं।
  • पान के पत्ते में मौजूद विटामिन शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

नई दिल्ली. हिंदू धर्म में हर शुभ काम पर पान के पत्ते का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। शास्त्र के अनुसार घर में पान का पौधा लगाना बेहद लाभकारी माना जाता है। स्वास्थ्य के दृश्य के दृष्टि से देखा जाए, तो पान के पत्ते में अनेकों औषधीय गुण पाए जाते हैं। 

जानकारों के मुताबिक पान के पत्ते में मौजूद विटामिन हमारे शरीर को तंदुरुस्त बनाने का काम करता है। यदि आप घर में ही पान के पौधे को लगा ले, तो पूजा पाठ में आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह पौधा आपके घर को अपने खुशबू से हमेशा महकाते रहेगा। बरसात के दिनों में यदि आप घर में पान के पौधे लगाने का प्लान बना रहे है, तो यहां बताएं गए टिप्स को जरूर पढ़ें। 

पान के पौधे लगाने का टिप्स
सामग्री

  1. बीज
  2. खाद
  3. गमला
  4. पानी
  5. मिट्टी

पान के पौधे लगाने का तरीका

  •  घर में पान का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आप अच्छे बीज का चुनाव करें।
  • खुरेंची हुए मिट्टी को गमले में डालकर 2-3 दिन धूप में छोड़ दें।
  • जब मिट्टी थोड़ी हल्की हो जाए, तो उसमें खाद डालकर उसे धूप में रख दें।
  • जब मिट्टी थोड़ी नरम हो जाए, तो बीज को गमले में 2-3 इंच मिट्टी के अंदर डालकर गमले को कम धूप वाली जगह पर डाल दें।
  • पौधे को उगाने के लिए जैविक या कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल बेहद लाभकारी होता हैं।
  • रसायनिक खाद की जगह आप ऐसे खाद का ही इस्तेमाल करें।
  • पान के बीज लगाने के बाद गमले में समय-समय पर पानी देते रहें। ध्यान रखें पानी की मात्रा ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • जब मिट्टी सूख रही हो, तो गमले में पानी जरूर डालें।
  • लगभग 2 हफ्ते के बाद गमले में बीज अंकुरित होने लगेगा।
  • बीज अंकुरित होने के बाद 1-2 बार खाद गमले में जरूर डालें।
  • खाद डालने के बाद पानी डालना ना भूलें। 
  • 3-4 हफ्ते बाद गमले के बीज में एक छोटा लकड़ी लगा दे।
  •  लकड़ी पान के पौधे को बढ़ने में मदद करती है।

पांच- छह हफ्ते के बाद पान के पत्ते पौधे में दिखने लगेंगे। तब आप उस पत्ते का इस्तेमाल पूजा पाठ में बड़ी आसानी से कर सकेंगे।