लाइव टीवी

Good Friday Messages And Quotes: गुड फ्राइडे पर अपनों को भेजें दिल छू लेने वाले खास संदेश

Updated Apr 15, 2022 | 06:55 IST

Good Friday 2022 Wishes And Quotes In Hindi: गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के लोगों के लिए एक खास दिन माना जाता है, क्योंकि इस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। ईसा मसीह ने समाज की भलाई के लिए ही इस दिन अपनी जान दी थी। इस खास दिन पर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को खास मैसेज भेजें।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Good Friday Wishes
मुख्य बातें
  • इस साल 15 अप्रैल को मनाया जा रहा है गुड फ्राइडे
  • प्रभु ईसा मसीह को तमाम यातनाएं देने के बाद चढ़ाया गया था सूली पर
  • ईसा मसीह ने लोगों की भलाई के लिए दी थी अपनी जान

Good Friday 2022 Wishes, Quotes, Messages, Shayari: गुड फ्राइडे का पर्व ईसाई धर्म के लोगों के लिए काफी खास माना जाता है। अलग-अलग देशों में गुड फ्राइडे को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। कहीं इसे होली फ्राइडे तो कहीं इसे ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं। इस साल गुड फ्राइडे 15 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस दिन प्रभु ईसा मसीह को तमाम तरह की यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ाया गया था। इस दिन को शोक के रूप में मनाया जाता है। ईसाई समुदाय इस दिन को ईसा मसीह के बलिदान के रूप में याद करता है।  माना जाता है कि जिस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था वह दिन शुक्रवार का था। ऐसे में इस दिन को गुड फ्राइडे कहा जाता है। इस दिन आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को खास मैसेज भेज कर ईसा मसीह के योगदान के बारे में बता सकते हैं।

Also Read: Good Friday 2022 Wishes: नेकी करके चलना, जीवन एक है... गुड फ्राइडे पर अपनों को भेजिए शानदार कोट्स और मैसेजेस

एक—दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है

- जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों,
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक—दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे।

दुआ देना, दुआ लेना, गुड फ्राइडे का दिन है

- जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है,
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है,
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त,
दुआ देना, दुआ लेना, गुड फ्राइडे का दिन है!

जिस दिन हमारा मन...

- जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा,
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा,
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी।

प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम

- प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम,
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम,
इन्हीं फूलों को बचाया, बगीचे को सजाया,
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया,
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया,
आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया।

 रिश्तों में प्यार जरूरी है...

- जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे।

इसलिए कहते हैं गुड फ्राइडे

अक्सर गुड फ्राइडे को लेकर लोगों के मन में सवाल आता है कि इस दिन को गुड फ्राइडे क्यों कहा जाता है, जबकि इस दिन तो ईसा मसीह की मृत्यु हुई थी। दरअसल, ईसा मसीह ने लोगों की भलाई के लिए अपनी जान दी थी। इसीलिए इस दिन को गुड फ्राइडे कह कर संबोधित किया जाता है।