- हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है।
- साल 1968 में डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जन्मतिथि को 'अभियंता दिवस' घोषित किया गया था।
- तब से लेकर हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।
Engineer's Day 2022 Wishes Shayari, Images, Quotes in Hindi: भारत के महान इंजीनियर एमवी विश्वेश्वरैया की याद में हर साल इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितंबर 1860 को मैसूर (कर्नाटक) के कोलार जिले में हुआ था। उनकी गिनती महान इंजीनियर्स में होती है।
भारत सरकार ने साल 1968 में डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जन्मतिथि को 'अभियंता दिवस' घोषित किया गया था। इंजीनियर्स डे पर देश भर में इंजीनियरों के महत्व और मूल्यवान योगदान पर प्रकाश डाला जाता है। इसके अलावा लोग मैसेज करके एक-दूसरे को इंजीनियर्स डे की बधाई भी देते हैं। तो आप भी इन मैसेज, कोट्स, शायरी, स्टेट्स, वॉलपेपर के जरिए दोस्तों, रिश्तेदारों को इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
जिसका चित पावन होता है
नहीं भारी बस्ते ढोता है,
बैक आने पर नहीं रोता है
रातों को भी नहीं सोता है.
वही असल में इंजिनियर होता हैं।
किताबें खुली हो या बंद हो
पढ़ाई लास्ट नाईट ही होती है
कैसे कहूँ मैं वो यारा
ये इंजीनियरिंग ऐसे ही होती है
हैप्पी इंजीनियर्स डे 2022
इंजीनियर के जीवन में परिवार और प्रेम कहाँ होता है
इनके तो प्रोग्राम में सिर्फ एरर होता है।
हैप्पी इंजीनियर्स डे 2022
इंजिनियर होने का यह भी एक फायदा है,
परिवार और समाज में मिलता इज्जत ज्यादा है।
मैं जिस मोबाइल को चला रहा हूँ,
उसे किसी इंजीनियर ने ही बनाया है
हर इंसान इंजिनियर हैं कुछ मकान बनाते हैं कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं कुछ मशीन बनाते हैं और कुछ सपने बनाते हैं और हम जैसे उनकी कहानियों को स्याही में डुबोकर उन्हें अमर बनाते हैं। हैप्पी इंजीनियर्स डे 2022
सदियों पहले जो लोग अपनी नींद, खाना, हँसी और जीवन के अन्य सुखों का त्याग करते थे,
उन्हें ‘महात्मा’ या फिर ‘संत’ कहा जाता था, लेकिन अब उन्हें Engineers कहा जाता है।