लाइव टीवी

Happy Gangaur 2022 Wishes Images, Quotes, Messages: अपनों के लिए खास बनाएं ये गणगौर का त्योहार, इन खास बधाई संदेशों व मैसेज से दें बधाई

Updated Apr 04, 2022 | 12:46 IST

Happy Gangaur 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages in Hindi, Gangaur Ki Hardik Shubhkamnaye: गणगौर तीज हर साल चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल ये 04 अप्रैल को मनाई जा रही है। इस मौके पर भेजें ये बधाई संदेश।

Loading ...
Happy Gangaur 2022 Wishes Images, गणगौर के शुभकामना संदेश
मुख्य बातें
  • राजस्थान के विशेष पर्व में से एक गणगौर व्रत का पर्व है
  • यह विशेष तौर पर महिलाओं तथा कुंवारी लड़कियों द्वारा रखा जाता है
  • गणगौर का पर्व शिव -पार्वती से जुड़ा है और इस दिन उनकी पूजा की जाती है

 Happy Gangaur 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: राजस्थान के विशेष पर्व में से एक गणगौर व्रत का पर्व है जिसे बड़ी धूमधाम के साथ विवाहित और अविवाहित महिलाएं मनाती हैं।  पौराणिक मान्यताओं के  मुताबिक इस दिन पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं। मान्यताओं के मुताबिक यदि गणगौर तीज का व्रत शुभ मुहूर्त में किया जाए, तो पूर्ण फल की प्राप्ति होती है।

गणगौर का पर्व शिव -पार्वती से जुड़ा है। इस दिन सोलह श्रंगार से माता पार्वती को सजाया जाता है फिर शिव-पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। राजस्थान में मनाया जाने वाला गणगौर का यह पर्व उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों में लोक उत्सव के रूप में मनाया जाता है।  इस मौके पर आप इस प्रकार संदेशों और तस्वीरों के जरिए बधाई संदेश भेज सकते हैं ।  

Also Read: Navratri 2022 Date, Puja Vidhi, Muhurat: कल चैत्र नवरात्रि पर कब करें घटस्थापना, जानें विधि और मुहूर्त

इस गणगौर पर्व पर देवी पार्वती आपके जीवन में सुख, समृद्धि, शांति तथा अच्छे स्वास्थ्य का वरदान दें। गणगौर की शुभकामनाएं!


 
रहे सदा माता गौरा और शिव जी का साथ,
कोई भी दुश्मन जीवन में ना कर पाए आघात,
गणगौर पर मेरी शुभकामनाएं आपके लिए।
गणगौर की शुभकामनाएं!

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना
ज़िंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
गणगौर पर हमारी यही शुभकामना।
गणगौर की ढेर सारी शुभकामनाएं!

गणगौर के पर्व पर आपका जीवन खुशियों से भर जाए,
यही मनोकामना करते हैं गौरी पार्वती से,
हर संकट हर दुख दर्द इस गणगौर पर दूर हो जाए।
गणगौर की शुभकामनाएं!

गणगौर पूजा जोड़ा है शिव गौरा का,
प्रेम उत्साह और उमंग की भावना का,
जो भी महिला रखती है व्रत इस दिन
उसे मिलता है पति भोले शिव शंकर जैसा।
गणगौर पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं! 

जीवन भर करें पूजा अर्चना शिव की,
होंगे समस्त संकट दूर व अमंगल की,
गणगौर का त्योहार मुबारक हो आपको,
हर दुख, दर्द, पीड़ा दूर हो जीवन की।
गणगौर पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं! 

ये भी पढ़ें: गणगौर व्रत की कथा हिंदी में, पौराणिक कहानी से जानें क्यों पति से छुपकर रखते हैं ये व्रत

गणगौर के प्यारे रंग,
आपके जीवन में भर दें खुशियों के रंग
पूजा करो माता पार्वती और शिव शंकर के संग,
गणगौर की पूजा पर भक्ति का मचेगा हुड़दंग।
गणगौर की शुभकामनाएं

हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
यह गणगौर भी हो जाए खुशहाली।
आप सभी को गणगौर की शुभकामनाएं!

गणगौर का शुभ त्यौहार है उमंगो भरा त्यौहार,
फूल खिले हैं बागों में फागुन की है फुहार
दिल से आप सभी को मुबारक ये प्यारा गणगौर का त्यौहार।
गणगौर की ढेरों शुभकामनाएं!

हर बार प्रार्थना मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हों आपकी जहान में,
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से।
आप सभी को गणगौर की शुभकामनाएं!

गोर ए गणगौर माता खोल किँवाडी,
बाहर ऊबी की थारी पूजन वाली ..
गणगौर माता की जय।
गणगौर की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
गणगौर पर्व की आप सभी को शुभकामनाएं!