लाइव टीवी

Hindi Diwas 2022 Shayari, Wishes: 'होठ खामोश थे सिसकियां कह गई...' इन शानदार शायरियों के जरिए दें हिंदी दिवस की मुबारकबाद

Updated Sep 14, 2022 | 07:15 IST

Happy Hindi Diwas 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हर साल की तरह इस साल भी 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। हिंदी भारत की सबसे प्रमुख भाषा है। दुनियाभर में हिंदी भाषा चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। आप हिंदी दिवस के मौके पर इन शायरियों के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Loading ...
Hindi Diwas 2022 Shayari Wishes, हिंदी दिवस की शायरियां
मुख्य बातें
  • साल 1949 में हिंदी को देश में सर्वोच्च भाषा का दर्जा प्राप्त हुआ और तब से हिंदी को हमारी राष्ट्रभाषा माना जाता है।
  • 14 सितंबर 1953 से देश में हिन्दी दिवस मनाया जाने लगा।
  • इस मौके पर जहां कई तरह के कार्यक्रमों के आयोजन होते हैं।

 Happy Hindi Diwas 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: अंग्रेजी के बढ़ते चलन और हिंदी की अनदेखी को रोकने के उद्देश्य से देश में हिन्दी दिवस शुरू हुआ। आधिकारिक रूप से देश में 14 सितंबर 1953 से हिंदी मनाया जाता है। आज भी पूरे भारत में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। आमतौर पर हम एक-दूसरे से हिंदी भाषा में ही बात करते हैं और विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। हिंदी दिवस पर देश में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।

स्कूल, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में हिंदी दिवस पर कई तरह के कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। इसके अलावा लोग एक-दूसरे को मैसेज, कोट्स, शायरी, संदेशों, दोहों के जरिए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। तो इस हिंदी दिवस हम भी आपके लिए लेकर आए हैं एक से एक मजेदार मैसेज, कोट्स, शायरी, वॉलपेपर जिन्हें भेजकर आप हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। 

होठ खामोश थे सिसकियां कह गई,
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गई,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गई,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गई

वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान हैं भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा

एकता की जान है,
हिंदी भारत की शान हैं

हिंदी पूरे विश्व का हो गान,
हिंदी को बनाये भारत की शान

एक दिन ऐसा भी आएगा
हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा,
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता
विद्वान भारतवासी कहलाएगा।

आज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान,
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार

हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं,
दिल हमारा एक हैं और एक हमारे जान हैं.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।

बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,
मिट जाएगा वजूद हमारा,
अगर हिंदी मिट जाएगी।

हिंदी की ताकत को पहचानों
हिंदी ही भविष्य की आशा है,
जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है
वो मेरी हिंदी भाषा है

हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,
हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं