लाइव टीवी

Happy Holi Wishes Shayari in Hindi 2023: यह खूबसूरत शायरियां भेज कर अपनों को कहें हैप्पी होली!

Updated Mar 06, 2023 | 13:50 IST

Happy Holi 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Shayari, Messages: होली का त्यौहार रंगों के त्यौहार के नाम से जाना जाता है जिसे देशभर में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। आप भी इस खास मौके पर रंगबिरंगे मैसेज, संदेश और तस्वीरों के जरिए बधाई दे सकते हैं।

Loading ...
Happy Holi 2022 Hindi Wishes,Shayari:होली के मुबारक मैसेज,होली के शुभकामकना संदेश
मुख्य बातें
  • होली का इंतजार को हम सबको बेसब्री से रहता है, इस दिन लोग जमकर रंग-अबीर उड़ाते हैं
  • ये त्योहार हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को पड़ता है
  • इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है

 Happy Holi 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages :  रंगों का त्यौहार होली चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को पड़ती है। इस बार रंगों का त्योहार होली 18 मार्च को खेली जाएगी। कुछ लोग 19 मार्च को भी रंग वाली होली खेलेंगे। अगर आप भी अपने दोस्तों, चाहने वालों, रिश्तेदारों को होली की शानदार और दिल जीतने वाले शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो आप भेज सकते है । इन शानदार और जानदार मैसेज, कोट्स, शायरी और फोटोजके जरिए इस साल अपनों को दें होली की मुबारकबाद।

होली की पूजा के बाद लोग गुलाब-अबीर लगाकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं। इतना ही नहीं अपनों से दूर बैठे लोग फोन करके, मैसेज करके एक-दूसरे होली की बधाई देते हैं। तो रंग-अबीर उड़ाने से पहले फटाफट आप भी अपनों को इन मैसेज, शायरी, कोट्स के जरिए होली की शुभकामनाएं जरूर भेजें। अगर आप होली पर अपनों से नहीं मिल पा रहे हैं और उनसे कोसों दूर हैं, तो इन मैसेज, व्हाट्सएप स्टेटस, फोटोज के जरिए होली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Happy Holi 2023 Wishes Images, Messages, Quotes, Shayari, Photos: Download and send

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार।

सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार।

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली 2022

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार
Happy Holi 2022

Also Read: इन शायरियों से दें अपनों को होली की मुबारकबाद, जीत लें उनका दिल

निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की चोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो लगाकर रंग, और कहकर

त्योहार ये रंग का,
त्योहार ये भंग का,
मस्ती में मस्त हो जाओ आज,
होली में दोगुना मजा है यार के संग का!
होली मुबारक हो

तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी
ख्वाइशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे
आपको आनेवाला हर पल
हैप्पी होली 2022

 रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाए रंग रसिया
सजाए रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारें
होली की शुभकामनाएं

जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी
Happy Holi 2022

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार

इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता।
 
इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली।

लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला,
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला।
HAPPY HOLI 2022
 
काश हमारी बेरंग ज़िन्दगी में भी रंगो की बहार होती
 काश होली के रंगो से ज्यादा ज़िन्दगी रंगीन होती।
 
रंगो की फुवार हैं, गीत की बहार हैं
बनता जो प्यार हैं, होली का त्यौहार हैं।


 
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।
हैप्पी होली 2022

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली 2022

लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली…

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंगों भरी होली

होली के इस पर्व पर
लगे रंग हर गाल
राष्ट्र रंग सब में रमे
हर घर हो खुशहाल

होली के खूबसुरत रंगों की तरह
आप को और आप के पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों
भरी उमंग भरी शुभकामनायें

फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने
अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।

रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी
कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली
होली की शुभकामनाएं

राधा का रंग कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जाट ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली

जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी

आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
हैप्पी होली

मिठाइयों का हो ओवर फ्लो
मस्ती हो कभी ना लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे
पॉकेट में भरी माया रहे
गुड लक की हो बौछार
आया होली का त्यौहार

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार

रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाये रंग रसिया
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें
होली की मंगल शुभकामनायें