लाइव टीवी

Happy Lohri 2022 Wishes Images, Messages: इन रंगबिरंगी तस्वीरों से भेजें लोहड़ी की शुभकामनाएं, दोस्‍तों से कहें हैप्‍पी लोहड़ी

Updated Jan 13, 2022 | 10:53 IST

Happy Lohri 2022 Wishes Images, Quotes, Messages, Status: लोहड़ी का त्यौहार हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है । इस मौके पर आप अपने परिजनों और दोस्तों को इस प्रकार बधाई संदेश भेज सकते है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTimes Now
Happy Lohri 2022 Wishes Images: लोहड़ी की शुभकामनाएं, बधाई संदेश
मुख्य बातें
  • मकर संक्रांति से एक दिन पहले 13 जनवरी को लोहड़ी होती है
  • मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी और लोहड़ी 13 जनवरी को है
  • इस त्यौहार को पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है

Happy Lohri 2022 Wishes Images, Messages, Status:हर साल पौष महीने में कड़कड़ाती ठंड में मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी का पर्व होता है। यानी यह पर्व इस साल भी 13 जनवरी को मनाया जाएगा। लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास से भरा और जीवन में नई स्फूर्ती-ताजगी, नवीन ऊर्जा और आपसी भाईचारे को बढ़ाने व अत्याचारी दुराचारियों का पराजय, दीन दुखियों के नायक की विजय का माना गया है।

मूलरूप से यह पर्व सिखों द्वारा पंजाब हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में बड़े उत्साह से लोग मनाते हैं। लोकप्रियता के चलते यह भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्वभर में मनाए जाने वाले उत्सव के रूप में जाना जाता है। इस मौके पर आप इन बधाई संदेश और तस्वीरों के जरिए शुभकामना संदेश अपने यार दोस्तों और परिजनों को भेज सकते हैं । 

हम आप के दिल मे रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले ना कह दे आप को,
इसलिए पहले ही आप को हैप्पी-लोहड़ी कहते है!

Lohri 2021 Vastu Tips: लोहड़ी पर अपनाएं ये 7 वास्तु टिप्स, जिंदगी में रहेगी सुख और समृद्धि

लोहड़ी की आग में दहन हों सारे गम
खुश‍ियां आएं आपके जीवन में हरदम

पंजाब दा भंगड़ा ते मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई!
हैप्‍पी-लोहड़ी!

फ‍िर आ गई भंगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनान दी करो तैयारी,
अग्‍ग दे कोल सारे आओ,
सुंदर मुंदर‍िए जोर नाल गाओ !

दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार
लोहरी की शुभकामनाएँ !

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी ।

मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार ।

लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे;
और आग की रौशनी आपकी ज़िंदगी में उजाला भर दे।

याद रखा करो दिल में हमारी;
चाहे रखा करो थोड़ी दोस्तों;
हमने आपको पहले विश करना है;
हमारी तरफ से हैप्पी लोहड़ी दोस्तों।  

इससे पहले क‍ि लोहड़ी की शाम हो जाए,
मेरा मेसेज औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं।

ट्व‍िंकल ट्व‍िंकल यारां दी कार,
खड़के गलासी इन द बार,
पंजाबी भंगड़ा ते च‍िकन फ्राई,
तुवानु लोहड़ी दी सब जो पहलां बधाई

पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
थोड़ी सी मस्ती, अपनों का प्यार
आपको मुबारक हो लोहरी का त्यौहार
हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी मुबारक हो आपको प्यार,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ