- मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है लोहड़ी का पर्व
- 13 जनवरी को मनाया जाएगा लोहड़ी का पर्व
- भगवान शिव और सती से जुड़ी हैं लोहड़ी के त्योहार की पुरातन मान्यताएं
Happy Lohri 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: आज यानि 13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। यह त्यौहार मकर संक्रांति से एक दिन पहले आता है। पंजाबियों के लिए लोहड़ी खास मायने रखती है और वो इसे बेहद धूमधाम के साथ मनाते है। इस फेस्टिव माहौल को और भी ज्यादा रंगीन बनाने के लिए दोस्तों और परिवार वालों को शुभकामना संदेश भेजना ना भूलें। इस मौके पर आप अपने यार दोस्तों ,परिजनों को इन तस्वीरों और संदेशों के जरिए बधाई संदेश भेज सकते है।
मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार ।
लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे;
और आग की रौशनी आपकी ज़िंदगी में उजाला भर दे।
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार
लोहरी 2022 की शुभकामनाएँ !
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी ।
याद रखा करो दिल में हमारी;
चाहे रखा करो थोड़ी दोस्तों;
हमने आपको पहले विश करना है;
हमारी तरफ से हैप्पी लोहड़ी दोस्तों।
इससे पहले कि लोहड़ी की शाम हो जाए,
मेरा मेसेज औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं।
ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के गलासी इन द बार,
पंजाबी भंगड़ा ते चिकन फ्राई,
तुवानु लोहड़ी दी सब जो पहलां बधाई
पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
थोड़ी सी मस्ती, अपनों का प्यार..
आपको मुबारक हो लोहरी का त्यौहार
हैप्पी लोहड़ी
लोहरी मुबारक हो आपको प्यार,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले ना कह दे आप को,
इसलिए पहले ही आप को हैप्पी-लोरी कहते है!
लोहरी की आग में दहन हों सारे गम
खुशियां आएं आपके जीवन में हरदम
पंजाब दा भंगड़ा ते मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई!
हैप्पी-लोहड़ी 2022
फिर आ गई भंगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनान दी करो तैयारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुंदर मुंदरिए जोर नाल गाओ !