लाइव टीवी

Happy Pongal 2022 Wishes Images: पोंगल की शुभकामनाओं के लिए भेजें ये बधाई संदेश की तस्वीरें

Updated Jan 14, 2022 | 06:08 IST

Happy Pongal 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: दक्षिण भारत के राज्यों जैसे केरल, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में इसे पोंगल के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर आप इन तस्वीरों के जरिए बधाई संदेश भेज सकते हैं।

Loading ...
Happy Pongal 2022 Wishes Images: पोंगल की शुभकामनाएं, बधाई संदेश (तस्वीर के लिए साभार - iStock images )
मुख्य बातें
  • पोंगल से होती है तमिल नववर्ष की शुरुआत
  • पोंगल का पर्व तमिलनाडु का सबसे महत्वपूर्ण त्‍यौहार माना जाता है
  • दक्षिण भारत के राज्यों जैसे केरल, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में इसे पोंगल के नाम से जाना जाता है

 Happy Pongal 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: हर वर्ष जब सूर्य उत्तरायण होता है तो उत्तर भारत में मकर संक्रांति और लोहड़ी मनायी जाती है। इस बार भी लोहड़ी 13 जनवरी को  मकर संक्रांति 14 जनवरी को और पोंगल 14 से 17 जनवरी के बीच  मनाया जाएगा। मकर संक्रांति देश के अलग-अलग हिस्सों में मनायी जाती है और इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है। 

दक्षिण भारत के राज्यों जैसे केरल, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में इसे पोंगल के नाम से जाना जाता है। हालांकि हर साल 14 से 16 जनवरी के बीच पोंगल का त्योहार मनाया जाता है। कहा जाता है कि जब नई फसल तैयार हो जाती है तो किसान अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए पोंगल का त्योहार मनाते हैं। इस मौके पर आप इन तस्वीरों और संदेशों के जरिए बधाई संदेश भेज सकते हैं। 

चलो आकाश में डाले रंग
हो जाएं सब संग संग, उड़ाए पतंग
Happy Pongal 2022

पोंगल का पावन त्योहार
आपके जीवन में लाए खुशियां,
मुबारक हो आपको साल का पहला त्योहार

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये पोंगल
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है.
हैप्पी पोंगल 2022

आया पोंगल का त्‍योहार,
लाया जीवन में नया संचार,
बना रहे हम सबका आपस में,
यूं ही अटूट प्रेम और प्‍यार.
Happy Pongal 2022

चलोबालों को कहें शुक्रिया,
धरती को क्‍यों न झुक कर चूम लें जरा,
पोंगल का मौका है, तो जान लें
इसी प्रकृत‍ि ने है हमें सबकुछ दिया

Happy Pongal 2022

पोंगल के मौके पर आओ प्रकृत‍ि से म‍िलें
मीठे और स्‍वाद‍िष्‍ट चावलों के साथ हर दिल ख‍िले

एक-दूसरे से गले मिलकर जुड़ जाएं दिलों के तार
रेवड़ी और मिठाई की मिठास जीवन में ऐसे घुले
कि हर दिन बन जाए खास.
ऐसी प्रार्थना है ईश्वर से मेरी
पोंगल से हो एक नई शुरुआत

गुल ने गुलशन से गुल्फाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये पोंगल
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।

त्योहार नहीं होता अपना पराया,
त्योहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी पोंगल 2022

खुद को जलाकर हमें बचाने के लिए
हम भगवान सूर्य का धन्यवाद करते हैं,
पेड़-पौधे हमारे लिए खुद का बलिदान
करते हैं, हमें जीवित रखने के लिए
सभी जानवरों को धन्यवाद,
आप सभी को पोंगल की मुबारकबाद।

जैसे ही आप पोंगल पोंगल कहें,
संपन्नता और धन का स्वागत करने के
लिए, बहते दूध के साथ मैं आपको
पोंगल की शुभकामना देता हूं कभी ना
खत्म होने वाली खुशी के साथ।

भगवान करे कि आपके दिल में प्यार
और मोहब्बत हमेशा उसी तरह बनी रहे,
जैसे कि पोंगल के मटके में चावल,
पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं।
 

पोंगल के मौके पर आओ प्रकृत‍ि से म‍िलें
मीठे और स्‍वाद‍िष्‍ट चावलों के साथ हर दिल ख‍िले