लाइव टीवी

Holi Hindi Jokes: होली पर हंसाने की गारंटी हैं ये चुटकुले, हंसगुल्ले भेजकर कहें- बुरा ना मानो होली है!

Holi 2021 Jokes in Hindi
Updated Mar 29, 2021 | 07:07 IST

Happy Holi Jokes in Hindi: होली मस्ती और हंसी का त्यौहार है और इस मौके पर कुछ हिंदी चुटकुले आपकी और आपके दोस्तों की हंसी बढ़ाने का काम कर सकते हैं।

Loading ...
Holi 2021 Jokes in HindiHoli 2021 Jokes in Hindi
होली के चुटकुले
मुख्य बातें
  • होली पर दोस्तों को भेज सकते हैं मस्ती मजाक भरे चुटकुले
  • आपकी मस्ती और ठहाकों दोनों को बढ़ाने का करेंगे काम
  • इन जोक मैसेज को भेजकर दोस्तों से कहें- बुरा ना मानो होली है!

मुंबई: होली आ चुकी है और उम्मीद है आप भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। यह मस्ती और मजाक से भरा हुआ त्यौहार है, साथ ही रंगों के साथ मजाक से भी सराबोर माना जाता है। शायद इसलिए ऐसा भी कहते हैं कि 'बुरा ना मानो होली है।' यह अपनी गंभीरता को उतारकर फेंक देने का दिन है और इस मौके पर हर कोई मस्ती-मजाक के मूड में नजर आता है।

आपकी यही मस्ती और मजाक बना रहे साथ और भी ज्यादा बढ़े इसके लिए हम आपके लिए हिंदी के कुछ जोक (Holi Funny Jokes) लेकर आए हैं।

  1. पड़ौसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे..
    वरना...
    बगैर रंग डाले
    पत्नी आपका गाल लाल  कर सकती है…
    जनहित में जारी…
    Happy Holi 2021
  2. जो पूरी सर्दी नहीं नहाए..
    हो रही है उनको नहलाने की तैयारी,
    अगर बाहर तुम नहीं आए, तो
    घर में घूसकर मारेंगे पिचकारी...!
    बुरा ना मानो होली है...!
  3. आवश्यक सूचना ‼️
  4. होली में इतने भी पूराने कपड़े भी मत पहन लेना…
    कि जिससे कोई तुम्हें रोटी हाथ में थमाकर चला जायें…
  5. एक गर्लफ्रेंड ने अपनी होली की फोटो अपने बॉयफ्रेंड को भेजी।
    और लिखा - कितनी गंदी लग रही हूं ना मैं...! !   छी... ????
    बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया- वैसे भी तू कौन-सी अच्छी लगती है...। 
    ‍बुरा न मानो होली है - 'ब्रेकअप'

  6. एक भयानक सत्य...
    सच्चा दोस्त कभी गद्दारी नहीं करता, लेकिन
    होली के दिन अपनी औकात दिखा ही जाता है...!
    .इसलिए सतर्क रहें...!
    Happpy Holi

  7. होली का अंतिम संदेश (सभी के लिए) 
    सच-सच बताना....
    आज कपड़े धोने के साबुन से कौन-कौन नहाया...!

  8. भिखारी क्या बात है साहब...?
    पहले आप मुझे 100 रुपये देते थे, बाद में 50 और
    अब बस 25 रुपये ही देते हैं...?
    .
    साहब - पहले मैं कुंवारा था, फिर मेरी शादी हो गई और
    अब एक बच्चा हो गया है...!
    .
    भिखारी - वाह साहब वाह...!
    बहुत अच्छे, पूरे परिवार मेरे हिस्से के पैसों से
    ऐश करा रहा है...!

  9. लड़की (गोलू से) - हर संडे के दिन आपके चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है
    गोलू- अरे मैं हर संडे होली खेलता हूं
    लड़की- क्यों ?
    गोलू- अरे, हमारे स्कूल के मास्टर जी ने बताया है कि 'Sunday मतलब Holiday'।

  10. घोंचू (पोंचू से) : ओए तूने लाली के साथ होली क्यों नहीं खेली?
    पोंचू : अरे यार, उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था।
    घोंचू : तो, उसमें क्या था... तू बन जाता उसका बॉयफ्रेंड...।
    पोंचू- नहीं यार, जो आज तक किसी की ना हो सकी.. वो भला मेरी क्या होगी? 

इन चुटकुलों को पढ़कर आप तो ठहाके मारकर हंस ही रहे होंगे लेकिन साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी इन्हें शेयर करके उन्हें भी अपने मस्ती मजाक का हिस्सा बना सकते हैं।