- शादी में सबसे जरूरी चीज लहंगा, ज्वेलरी और एक अच्छा मेकअप ही होता है
- शादी में परफेक्ट दिखने के लिए दुल्हन महीनों पहले ही तैयारी शुरू कर देती है
- अगर बाजार के प्रोडक्ट के बजाय घरेलू उपाय का इस्तेमाल करें तो यह चेहरे में चार चांद लगा सकते हैं
Pre Bridal Beauty Tips: अपनी शादी के दिन खूबसूरत दिखना हर लड़की की सबसे पहली चाहत होती है। ऐसे में दुल्हन अपने ज्वेलरी, मेकअप व कपड़ों से लेकर हर एक चीज की तैयारी सोच समझ कर करती हैं। शादी में सबसे जरूरी चीज लहंगा, ज्वेलरी और एक अच्छा मेकअप ही होता है। शादी में परफेक्ट दिखने के लिए दुल्हन महीनों पहले ही तैयारी शुरू कर देती है। इसके लिए वे ब्यूटी पार्लर जाकर तरह-तरह के प्रोडक्ट महीनों पहले ही इस्तेमाल करने लगती हैं, ताकि शादी वाले दिन चेहरे में निखार आ सकें। ऐसे में अगर बाजार के प्रोडक्ट के बजाय घरेलू उपाय का इस्तेमाल करें तो यह चेहरे में चार चांद लगा सकते हैं। खास बात यह है कि इन घरेलू उपायों से चेहरे में कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता। शादी से कम से कम 1 महीने पहले इन घरेलू उपायों को अपने स्किन पर जरूर इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में...
नींबू के रस में कच्चा दूध मिलाकर लगाएं
शादी वाले दिन निखार पाने के लिए शादी से कम से कम एक महीने पहले रोज रात में नींबू के रस में कच्चा दूध मिलाकर हर रोज लगाएं। यह नेचुरल क्लींजर का काम करता है और इससे रंगत में भी निखार आता है।
Also Read- Beauty Tips: बरसात के मौसम में भी लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप, बस अपना लें ये टिप्स
आलू की स्लाइस काटकर लगाएं
इसके अलावा ब्लीच के लिए आलू की स्लाइस काटकर चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नेचुरल ब्लीच का काम करती है। इसके लिए आलू की पतला स्लाइस काटकर पूरे चेहरे पर रोजाना रगड़े और 10 से 15 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसे रोजाना करने पर चेहर पर निखार आने लगेगा।
Also Read- Tips For Pink Lips: गुलाबी और मुलायम होंठ पाने के लिए करें ये उपाय, फटे होंठों की समस्या होगी दूर
आटे के चोकर व दूध से करें स्क्रब
डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए आटे के चोकर में कच्चा दूध मिलाकर रोजाना रात में सोने से पहले स्क्रब करें। ऐसा करने से चेहरे में डेड स्किन से छुटकारा मिल जाएगा।
फल और हरी सब्जियों का करें सेवन
चेहरे में नेचुरल निखार पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी चाहिए। फल और हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। इसे चेहरे में भी निखार आएगा और शरीर में स्वस्थ्य रहेगा।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह के ब्यूटी रुटीन से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।