लाइव टीवी

How to make Rakhi: रक्षा सूत्र से इस तरह बनाएं सुंदर राखी, भाई को भी होगा बहन के टैलेंट पर नाज

Updated Aug 16, 2021 | 13:16 IST

How to make Rakhi : रक्षाबंधन के दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। रक्षाबंधन हर साल भारतवर्ष में सावन माह के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।

Loading ...
रक्षा सूत्र से इस तरह बनाएं सुंदर राखी
मुख्य बातें
  • राखी इस साल 22 अगस्त को मनाई जाएगी
  • रक्षाबंधन हिंदू धर्म में सावन माह की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती हैं
  • रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है

How to make Rakhi: रक्षाबंधन बहुत जल्द आने वाला है। ऐसे खुशी के मौके पर पूरा बाजार अभी से ही राखियों से सज गया है। राखी आने से पहले ही बहने अपने भाइयों के लिए तरह-तरह की राखियां खरीदने लगती हैं। लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते रफ्तार को देखकर अभी के समय बाजार से राखियां खरीदना बहन और भाई दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता हैं। ऐसे में यदि आप बाजार जाने के बजाय घर में ही अपने हाथों से खूबसूरत राखियां बनाएं, तो इससे आपका भाई के प्रति प्रेम और भी बढ़ सकता है। यहां आप राखी बनाने का आसान तरीका देख सकती हैं। 

राखी बनाने की सामग्री

  • रक्षा सूत्र
  • कैची
  • पेपर
  • गम
  • राखी डेकोरेट करने के कुछ आइटम
  • थ्रेड (राखी बांधने के लिए)


राखी बनाने का तरीका, how to make rakhi at home 

  1. घर में राखी बनाने के लिए सबसे पहले रक्षा सूत्र को 3 अंगुलियों के बीच लगाते हुए मोड़ ते जाएं।
  2. जब रक्षा सूत्र कई बार मोड़ ले, तो उसे उंगलियों से निकालकर उसके किनारे को कैंची से काट दें।
  3. जब रक्षा सूत्र का किनारा अच्छे से कट जाए, तो उसे अच्छी तरह चारों तरफ फैला लें।
  4. जब वह अच्छी तरह से फैल जाए, तो उसके ऊपर एक पेपर में गम लगाकर उसके ऊपर राखी के कुछ डेकोरेट आइटम को चिपका दें।
  5. अब राखी के पीछे एक कागज में गम लगाकर बीचो-बीच पतला धागा लगाकर चिपका दें।
  6. जब वह अच्छी तरह से चिपक जाए, तो उसे रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के कलाइयों पर बांधे।

इस तरह आप मनचाहे ड‍िजाइन में भाई की कलाई पर सजाने के ल‍िए राखी तैयार कर सकती हैं।