- देश के कई रेलवे स्टेशनों के अजीब नाम हैं
- यूपी में एक रेलवे स्टेशन का नाम है पनौती
- राजस्थान में बाप, नान, सहेली जैसे मजेदार नामों के रेलवे स्टेशन हैं
Funny Indian Railway Station: भारत में रेलवे स्टेशन को लाइफ लाइन कहां जाता है। जी हां आपको बता दें, कि भारत की आधी से अधिक आबादी रोजाना अपनी यात्रा ट्रेन से ही करती है। भारत के कई रेलवे स्टेशनों पर आपने कई तरह के बोर्ड टंगे हुए देखे होंगे। भारत में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन भी हैं, जहां आपको फनी बोर्ड टंगे भी दिखते है, जिन्हें देखकर आपके चेहरे पर हंसी के साथ दिमाग में एक बात जरूर आता होगा, कि कौन रखते होंगे ऐसे नाम। आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों से रूबरू कराने वाले हैं, जिनका नाम सुनते ही आपके चेहरे की हंसी दोगुनी बढ़ जाएगी और आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। तो चलिए भारत के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों का नाम जाने जहां जाने पर आपके आंखों में आंसू लाने वाली हंसी आ जाए।
इंडिया के फनी रेलवे स्टेशन, Funny names of Indian Railway Stations
1. सिंगापुर रेलवे जंक्शन (ओडीशा)
ओडीशा के रायागडा जिले में स्थित सिंगापूर रोड जंक्शन ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां जाने पर आपके चेहरे पर जबरदस्त हंसी आ सकती है।
2. भैंसा रेलवे स्टेशन (तेलंगाना)
यह रेलवे स्टेशन भारत के तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित है।
3. दारू रेलवे स्टेशन (झारखंड)
झारखंड में स्थित दारू रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्टेशन है, जिनका नाम सुनकर हंसी तो आती है, दिमाग में यह भी आता है, कहीं दारू का मतलब मदिरा तो नहीं। यह रेलवे स्टेशन झारखंड के हजारीबाग जिले में स्थित है।
4. पनौती रेलवे स्टेशन (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश में स्थित पनौती रेलवे स्टेशन फनी रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित है।
5. बीवीनगर रेलवे स्टेशन (हैदराबाद)
बीबीनगर रेलवे स्टेशन हैदराबाद के बेहद करीब है। इस रेलवे स्टेशन का दौरा करने के बाद आप इसे अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल सकते हैं।
6. नाना रेलवे स्टेशन (राजस्थान)
ये रेलवे स्टेशन राजस्थान के सिरोही जिले में है और उदयपुर के करीब है।
7. बाप रेलवे स्टेशन (राजस्थान)
ये स्टेशन राजस्थान में जोधपुर के पास है।
8. काला बकरा रेलवे स्टेशन (पंजाब)
काला बकरा नाम का रेलवे स्टेशन पंजाब के जालंधर में है।
9. बिल्ली जंक्शन (उत्तर प्रदेश)
बिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आता है।
10. दीवाना रेलवे स्टेशन (उत्तर प्रदेश)
दीवाना रेलवे स्टेशन उत्तरी रेलवे दिल्ली के अंतर्गत आता है।