लाइव टीवी

Rashmika Mandanna Beauty Tips: नेचुरल लुक के ल‍िए जानें रश्मिका मंदाना के ब्यूटी टिप्स, सभी से म‍िलेगी तारीफ

Rashmika Mandanna Beauty Tips For Beautiful Skin in hindi, Rashmika Mandanna Beauty Tips For Beautiful Skin, Rashmika Mandanna Beauty Tips For Beautiful Skin hindi Article, Rashmika Mandanna Beauty Tips For Glowing Skin, रश्मिका मंदाना ब्यूटी टिप्स
Updated Apr 07, 2021 | 08:02 IST

रश्मिका मंदाना एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस है। इन्हें बिना मेकअप में रहना बेहद पसंद है। जानें उनके ब्‍यूटी सीक्रेट्स।

Loading ...
Rashmika Mandanna Beauty Tips For Beautiful Skin in hindi, Rashmika Mandanna Beauty Tips For Beautiful Skin, Rashmika Mandanna Beauty Tips For Beautiful Skin hindi Article, Rashmika Mandanna Beauty Tips For Glowing Skin, रश्मिका मंदाना ब्यूटी टिप्सRashmika Mandanna Beauty Tips For Beautiful Skin in hindi, Rashmika Mandanna Beauty Tips For Beautiful Skin, Rashmika Mandanna Beauty Tips For Beautiful Skin hindi Article, Rashmika Mandanna Beauty Tips For Glowing Skin, रश्मिका मंदाना ब्यूटी टिप्स
Rashmika Mandanna Beauty Tips For Beautiful Skin in hindi
मुख्य बातें
  • रश्मिका मंदाना अपने नेचुरल लुक्‍स के ल‍िए जानी जाती हैं
  • रश्मिका मंदाना को मेकअप करना कम पसंद है
  • अपने आप को फिट रखने के लिए रश्मिका मंदाना ब्रेकफास्ट में फ्रूट्स का भरपूर इस्तेमाल करती है

Rashmika Mandanna Beauty Tips: ज्यादातर एक्ट्रेस मेकअप में ही देखी जाती है। लेकिन रश्मिका मंदाना एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिन्हें बिना मेकअप में अधिकतर देखा जाता है। इन्हें बिना मेकअप लुक बेहद पसंद है। आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना अपने आप को फिट रखने के लिए हेल्दी डाइट को फॉलो करने के साथ-साथ योगा करती हैं। यदि आप भी रश्मिका मंदाना की तरह अपने चेहरे को बिना मेकअप के खूबसूरत बनाए रखना चाहती हैं, तो उनके लुक्‍स के सीक्रेट के बारे में जरूर जानें।

रश्मिका मंदाना के ब्यूटी टिप्स

1. मेकअप ट्र‍िक

यदि आप फाउंडेशन और कंसीलर के बाद कन्टोरिंग करें, तो मेकअप में नयापन आ सकता है।

2. बोल्ड लुक पाने के लिए डार्क कलर का करें इस्तेमाल

व्हाइट कलर पहले तो हैवी मेकअप के बजाएं रेड लिपस्टिक का करें इस्तेमाल। इससे आपका चेहरा सुंदर दिखने के साथ-साथ बोल्ड लगेगा।

3. मस्कारा टच

रश्मिका मंदाना को इस तरह का लुक बहुत पसंद आता है। इसमें आई मेकअप हल्का और मस्कारा हाईलाइट होता है। 

4. ब्रेकफास्ट में फल

रश्मिका मंदाना फलों का सलाद खाना बेहद पसंद है। आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना हफ्ते में सिर्फ एक बार ही चीट मील लेती है।

5. कुदरत के साथ समय बिताना

रश्मिका मंदाना का मानना है, कि हमें प्रकृति से प्यार करना चाहिए और उनके साथ अपना कुछ समय बिताना चाहिए।

6. धूप अच्‍छी है 

रश्मिका मंदाना को धूप की रोशनी में बैठना बेहद पसंद है। आपको बता दें कि सूरज की रोशनी में विटामिन डी की मात्रा काफी पाई जाती है। इससे त्‍वचा में भी चमक आती है।