Subhash Chandra Bose Jayanti 2022 Wishes: देश आज महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है। उनका जन्म आज ही के दिन (23 जनवरी) 1897 में उड़ीसा के कटक में एक संपन्न बांग्ला परिवार में हुआ था। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया और अंतिम सांस तक देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे। खून के बदले आजादी देने का वादा करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा है।
नेताजी के नाम से मशहूर सुभाष चंद्र बोस की जयंती देशभर में पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाई जाती है, जिन्होंने ब्रिटिश उपनिवेशवाद की जंजीरों से भारत को मुक्त कराने के लिए आजाद हिंद फौज के नाम से एक अलग सेना तैयार की थी। सुभाष चंद्र बोस के विचार और आजादी के आंदोलन के दौरान दिए उनके नारे, भाषण आज भी युवाओं के दिल में जोश भर देते हैं। ऐसे महान सेनानी की जयंती पर देशवासी एक-दूसरे को कुछ खास शुभकामना संदेश भी भेजते हैं।
यहां ऐसे ही कुछ खास शुभकामनाएं संदेश दिए जा रहे हैं, जो भारतवासी एक-दूसरे को भेज सकते हैं। इनमें से कई नेताजी की कही वो बातें हैं, जो आज भी हर किसी को जोश व जज्बे से भर देती हैं।
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में जो थी, वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे तक
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
पराक्रम पर्व की शुभकामनाएं!
अपने पराक्रम से ऐतिहासिक कहानी लिख दी
नेताजी ने देश के नाम जवानी लिख दी
हैप्पी पराक्रम पर्व!
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या न रहूं पर ये वादा है तुमसे मेरा कि
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की शुभकामनाएं!
हमारे पास आज एक इच्छा होनी चाहिए
मरने की इच्छा
ताकि भारत जी सके
शहीद होने की इच्छा
ताकि स्वतंत्रता के मार्ग को
शहीद के खून से पक्का किया जा सके
नेताजी की जयंती की शुभकामनाएं!
मुझे यह नहीं मालूम
कि स्वतंत्रता के इस युद्ध में
हममें से कौन-कौन जीवित बचेंगे
परंतु मैं यह जानता हूं
कि अंत में विजय हमारी ही होगी
नेताजी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिस व्यक्ति के अंदर सनक नहीं होती
वो कभी महान नहीं बन सकता
लेकिन उसके अंदर, इसके आलावा भी
कुछ और होना चाहिए
सुभाष चंद्र बोस की जयंती की शुभकामनाएं!
जो अपनी ताकत पर भरोसा करता है
वो आगे बढ़ता है
और उधार की ताकत वाले
घायल हो जाते हैं
हैप्पी पराक्रम पर्व!
ये हमारा कर्तव्य है
कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल
अपने खून से चुकाएं
हमें अपने बलिदान
और परिश्रम से जो आजादी मिलेगी
हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!