लाइव टीवी

Travel With Pet: अपने पालतू जानवर को सफर में साथ ले जाना चाहते हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान

Updated Sep 05, 2022 | 19:00 IST

Travel With Pet: यदि आप अपने पालतू जानवर से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें हर वक्त अपने साथ रखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप पालतू जानवर के साथ ट्रैवल करने के बारे में सोच रहे हैं, तो उसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, ताकि आपका सफर भी अच्छा रहे और अपके पालतू जानवर को भी कोई तकलीफ न हो।

Loading ...
Travel With Pet
मुख्य बातें
  • फ्लाइट से जाने के लिए अच्छे फ्लाइट का करें चुनाव
  • पालतू जानवर के खाने और हेल्थ का भी रखें ध्यान
  • कार से जाते वक्त विंडो को हमेशा बंद ही रखें

Travel With Pet: कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपने पालतू जानवर को कभी अकेला नहीं छोड़ते हैं और जहां जाते हैं उन्हें अपने साथ ले जाते हैं। हालांकि, पालतू जानवर का ध्यान रखना, उन्हें ट्रैवल करते वक्त अपने साथ ले जाना ये आसान नहीं होता है। दरअसल, सफर पर जाते वक्त पालतू जानवर का बहुत ख्याल रखना पड़ता है। दरअसल, घर पर उनके लिए खाने पीने से लेकर हेल्थ तक का ध्यान रखा जाता है, लेकिन सफर के दौरान इन सभी चीजों का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं, ताकि आपको अपने पालतू जानवर को सफर पर ले जाते वक्त किसी तरह की कोई परेशानी न हो। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

फ्लाइट से जाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

यदि आप अपने पालतू जानवर के साथ फ्लाइट से ट्रैवल करना चाहते हैं, तो इसके लिए ऐसी फ्लाइट का चुनाव करें, जो पालतू जानवर को ले जाने की अनुमति देती हो, साथ ही जिनमें पालतू जानवर के लिए भी कुछ सुविधाएं दी जाती हो। भारत में भी ऐसी कई फ्लाइट्स हैं, जो पेट फ्रेंडली हैं।

Also Read: Exercise For Health: जो लोग दिन भर बैठे रहते हैं उन्हें जरूर करना चाहिए ये 4 एक्सरसाइज

पालतू जानवर के वेट का रखें ध्यान

फ्लाइट्स में वैसे तो पालतू जानवर को ले जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन फ्लाइट्स के ये रूल्स होते हैं कि आप 5 किलो से ज्यादा वजन के और 8 साल से ज्यादा उम्र के पालतू जानवर को नहीं ले जा सकते हैं। ऐसे में फ्लाइट्स में पालतू जानवर ले जाने से पहले उनका वेट जरूर जान लें।

Also Read: Bathroom Smell Hacks: इन कारणों से आती है बाथरूम से बदबू , दूर करने के लिए अपनाएं ये हैक्स

खाने-पीने का रखें ध्यान

यदि आप कहीं घूमने के लिए जा रहे हैं, तो उसके लिए पालतू जानवर का खाने का सारा सामान अपने साथ कैरी कर सकते हैं। यदि आप कार से ट्रैवल कर रहे हैं, तो पालतू जानवर के साथ ये मजेदार हो सकता है। दरअसल, कार में पालतू जानवर को आराम से बिठाया भी जा सकता है, साथ ही उनकी जरूरत का सामान भी ले जाया जा सकता है। हालांकि, कार से ट्रैवल करते वक्त विंडो बंद करके रखें, ताकि वो सुरक्षित रहें।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता है।)