चांदी की पायल पहनने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है। इस तरह ये पैरों की सूजन में आराम दिला सकती है।
शरीर की ऊर्जा को चांदी खराब नहीं होने देती और इसे वापस लौटा देती है। इस तरह थकान शरीर पर हावी नहीं होती।
शरीर की प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाने में भी चांदी मददगार है। यह शरीर की लिम्फ ग्रंथियों को सक्रिय कर देती है।
चांदी की पायल पहनने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। यदि आप अक्सर पैर दर्द, झुनझुनाहट या कमजोरी का सामना कर करती हैं तो पायल आपको आराम दिला सकती है।