मनी प्लांट आपको 40 रुपये से मिल जाएगा। घर में अक्सर लगाया जाने वाला ये पौधा हवा को साफ करता है।
स्नेक प्लांट के लिए आपको 100 रुपये तक देने होंगे। रात में ऑक्सीजन छोड़ने वाला ये पौधा अक्सर बेडरूम में लगाया जाता है।
पीस लिली जहां देखने में खूबसूरत होता है, वहीं ये रात में ऑक्सीजन देकर हवा को शुद्ध करता है। हालांकि इस पौधे के लिए आपको 100 रुपये से कुछ ऊपर खर्च करने होंगे।
एरेका पाम आपको 50 रुपये के आसपास में मिल जाएगा। इसे लिविंग रूम में रखा जाता है। आपको इसे 3 महीने में एक बार धूप जरूर दिखानी होगी।
सिंगोनियम के पौधे आपको 40 रुपये से मिलना शुरू हो जाएंगे। ये सजावटी पौधे आपको साफ हवा देंगे।
गरबेरा डेजी जहां देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं, वहीं इनसे आपको सांस लेने की साफ हवा भी मिलती है।