चमकदार त्वचा के लिये
ग्लिसरीन को बेसन तथा चंदन पावडर के साथ मिक्स कर के पेस्ट बनाएं और चेहर पर लगा कर 20 मिनट तक सूखने दें। इससे चेहरा हाइड्रेट और चमकदार हो जाएगी।
क्लींजर की तरह करें प्रयोग
सर्दियों में चेहरे को क्लींज करने के लिये शहद, ग्लिसरीन और आधा चम्मच केस्टाईल साबुन मिलाएं। सुबह और शाम दोनों समय इसी पेस्ट से अपना चेहरा क्लीन करें। आप इसे किसी छोटी डिब्बी में भर कर रख सकती हैं।
मुंहासे दूर करे
इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कि एक्ने और मुंहासों को दूर करने में काफी फास्ट होते हैं। आप ग्लिसरीन को डायरेक्टली ही चेहरे पर लगा सकती हैं।
मॉइस्चर की तरह करें इस्तेमाल
ग्लिसरीन को रोज सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। अगर क्रीम नहीं भी है तो भी आप इसे सादे पानी के साथ मिक्स कर के लगा सकती हैं।