लाइव टीवी

DIY Lip Mask: क्‍या सर्दी में फटे-रूखे होंठों से रहते हैं परेशान, इस बार आजमाएं ये म‍िल्‍क ल‍िप मास्‍क

Updated Nov 26, 2020 | 12:41 IST

आपकी द‍िलकश मुस्‍कान सर्द‍ियों में भी बनी रहे, इसके लिए आजमाएं ये ल‍िप मास्‍क। इससे आपके होंठों को पूरी सुरक्षा म‍िलेगी और मौसम की मार का इन पर असर कम होगा।

Loading ...

हमारे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में हमारे होठों का खूबसूरत होना बेहद जरूरी होता है। खूबसूरत होंठ हमारी मुस्कुराहट के जरिए हमारी खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। सर्दी के दिनों में अक्सर लोगों में होंठ फटने की शिकायत देखने को मिलती है। इस समस्या को दूर करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं घर में आसान तरीके से बना हुआ मिल्क लिप्स मास्क, जिसे आप होंठों पर लगाकर होठों को मुलायम और गुलाबी बना सकते हैं।

मिल्क लिप्स मास्क की सामग्री
- 5 से 6 गुलाब की पत्तियां 
- 1/4 कप दूध 

 दूध के साथ गुलाब की पत्तियां रखने का समय
- 2 से 3 घंटे

 मिल्क लिप्स मास्क की विधि

- मिल्क लिप्स मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दूध रखें।
- अब दूध में गुलाब की पत्तियों को तोड़कर 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें।
- जब पत्तियां अच्छी तरह फुल जाए, तो उसे पीस कर होंठ पर 20 मिनट लगा कर छोड़ दें।
- जब मास्क अच्छी तरह सूख जाए, तो चेहरे को पानी से धो लें।