लाइव टीवी

लखनऊ में डोली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 दर्ज, बहराइच- नेपाल के करीब था केंद्र

Updated Aug 20, 2022 | 07:09 IST

शनिवार तड़के लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में धरती डोल गई। रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता के झटकों से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल गए।

Loading ...
लखनऊ और आसपास के जिलों में भूकंप
मुख्य बातें
  • लखनऊ और आसपास से जिलों में भूकंप के झटके
  • यूपी के बहराइच के करीब था केंद्र
  • जमीन से करीब 82 किमी नीचे था जलजले ने दी दस्तक

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ से 139 किमी उत्तर-पूर्व में आज सुबह करीब 1.12 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी। रात में करीब 1 बजे भूकंप ने दस्तक दी और लखनऊ समेत कई और जिलों में झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र यूपी के बहराइच में था। इन झटकों को नेपाल से लेकर चीन तक महसूस किया गया। भूकंप के जानकार लोगों का कहना है कि अगर भूकंप की गहराई कम होती तो ज्यादा नुकसान हो सकता था। लेकिन भूकंप की गहराई ज्यादा होने की वजह से नुकसान कम हुआ।

  • बहराइच- नेपाल के करीब था केंद्र
  • नेपाल के सानोश्री ताराताल से करीब 7 किमी दूर जलजले ने दी दस्तक
  • भारत, नेपाल, चीन प्रभावित

अगस्त के महीने में ही छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। मौसम विज्ञान केंद्र के  अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11.57 बजे सूरजपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था।अधिकारियों ने बताया कि इस श्रेणी के भूकंप से नुकसान की आशंका नहीं रहती है। क्षेत्र से अभी तक किसी क्षति की जानकारी नहीं है।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।