लाइव टीवी

Lucknow News: अगर बाइक पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाया तो लगेगा भारी जुर्माना, अंतिम डेट जारी

Updated Apr 28, 2022 | 19:30 IST

Lucknow News: अभी तक अगर आपने अपने वाहन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं लगावाई है तो अलर्ट हो जाएं। वाहनों पर 15 मई 2022 तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवा लें, वरना जुर्माना भरना होगा। कई बार जारी हुई गाइडलाइन के बाद भी काफी संख्या में लोगों ने एचएसआरपी नहीं लगवाई है। इसलिए पुन: नई तारीखें जारी की गई हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (प्रतीकात्मक फोटो)
मुख्य बातें
  • वाहन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं लगावाई, तो होगी दिक्कत
  • ट्रैफिक पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई और लेगेगा भारी जुर्माना
  • 15 मई तक लगवा सकते हैं हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट

Lucknow News: वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने की गाइडलाइन जारी की गई है। अपने वाहन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवा लें, वरना सख्त कार्रवाई के साथ भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। जिन वाहनों का अंतिम नंबर '2' और '3' है, उन्हों अंतिम तारीख तक एचएसआरपी प्लेट लगवाना ही होगा। अगर ट्रैफिक पुलिस की गिरफ्त में आए, तो आप पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और भारी जुर्माना भी अदा करना होगा। जिन वाहनों का अंतिम नंबर '2' और '3' है, उन्हें 15 मई 2022 तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने होंगे।

सचिव अरविंद कुमार पांडेय ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट व कलर कोटेट स्टीकर लगवाने के लिए बीती तीन जनवरी को आदेश जारी किए थे। कई बार जारी हुई गाइडलाइन के बाद भी काफी संख्या में लोगों ने एचएसआरपी नहीं लगवाई है इसलिए पुन: नई तारीखें जारी की गई हैं।

15 मई है अंतिम तारीख

इस नियम के तहत 15 फरवरी 2022 से 15 फरवरी 2023 तक सभी वाहनों के अंतिम नंबरों के हिसाब से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। दो और तीन नंबर वाले वाहनों की तिथि 15 मई है। इन नंबरों के वाहन मालिकों को जल्द से जल्द हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवानी होगी। जिन वाहनों में HSRP नहीं लगा होगा उन्हें संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत 10000 रुपये जुर्माना भुगतान करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए वाहन के मालिक को आवेदन करना होगा। जिसके लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू की है। सभी इच्छुक उम्मीदवार Book-My HSRP पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.bookmyhsrp.com पर जाकर अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्यों जरूरी

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एल्युमीनियम की बनी होती है। इस नंबर प्लेट में वाहन का 7 अंकों का यूनिक डिजिट कोड दर्ज होता है। इस कोड के माध्यम वाहन की पूरी जानकारी निकाली जा सकती है। वाहन चालक को दिए जाने वाले कोड में इंजन नंबर भी दर्ज होता है। यदि किसी व्यक्ति से कोई दुर्घटना हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में HSRP में दर्ज नंबर के माध्यम से वाहन संबंधित पूरी जानकारी निकाली जा सकती है।


हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लाभ 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के माध्यम से उम्मदीवारों को कई लाभ प्राप्त होते हैं।

• हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के माध्यम से वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। 

• इस कोड से वाहन का केंद्रीय रिकॉर्ड देखने में आसानी होगी। 

• राज्य के सभी वाहनों के लिए अलग-अलग कोड दिया जाएगा। 

• इंबॉस और क्रोमियम प्लेटेड होने के कारण यह प्लेट कैमरे में भी दर्ज हो जाती है। 

• प्लेट में बने होलोग्राम के माध्यम से गाड़ी की सभी जानकारियों का पता चल जाता है। 

• यह नंबर प्लेट जारी होने पर वाहन और जनहित वाहन अपराधों पर रोक लगी है। डेटा का डिजिटलीकरण हुआ हैं। 

• यह नंबर प्लेट सड़क संबंधी अपराधों को रोकने में कानून के लिए सहायक सिद्ध हुई है।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।