लाइव टीवी

लखनऊ: अच्छी खबर! अमरनाथ एक्सप्रेस और ग्वालियर-बरौनी छपरा मेल ट्रेन का बभनान रेलवे स्टेशन पर होगा ठहराव

Updated Aug 25, 2022 | 23:31 IST

Indian Railways: रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब अमरनाथ एक्सप्रेस और ग्वालियर-बरौनी छपरा मेल बभनान रेलवे स्टेशन पर रूककर चलेगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
अब बभनान रेलवे स्टेशन पर रूक कर चलेगी ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज
  • रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देते हुए बड़ा फैसला लिया
  • अमरनाथ एक्सप्रेस और ग्वालियर-बरौनी छपरा मेल बभनान रेलवे स्टेशन पर रूकेगी

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन ट्रेन नम्बर-15654/15653 जम्मूतवी-गोहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस और 11123 ग्वालियर-बरौनी छपरा मेल का बभनान रेलवे स्टेशन पर छह महीने के लिए दो मिनट का ठहराव करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के बभनान रेलवे स्टेशन पर ठहराव से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही यात्रियों को यहां से आवागमन करने में आसानी होगी। इसके अलावा लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर ब्लॉक लेने की वजह से कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, ट्रेन संख्या 15654 जम्मूतवी-गोहाटी एक्सप्रेस तीन सितंबर से बभनान स्टेशन पर शाम 6:19 बजे पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद 6:21 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी। वहीं 15653 गोहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन आठ सितंबर से बभनान स्टेशन पर दिन में 3:50 बजे पहुंचकर 3:52 बजे प्रस्थान करेगी।

बनारस रूट की ट्रेनें 27-28 अगस्त को लेट चलेंगी

उन्होंने बताया कि, इसी तरह 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस दो सितम्बर से बभनान स्टेशन पर मध्य रात्रि 12:07 बजे पहुंचेगी 12:09 बजे यहां से आगे के लिए रवाना हो जाएगी। दूसरी ओर, लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर ब्लॉक लिया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, 27 अगस्त को गोरखपुर के रास्ते लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 15008 लखनऊ जंक्शन वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ में ही रुकेगी। 28 अगस्त को वाराणसी सिटी से चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी- लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस मऊ से चलेगी। 

देरी से चलेंगी ये ट्रेनें

इसके अलावा 28 अगस्त को 15130 नंबर की वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 210 मिनट देरी से चलेगी। 28 अगस्त को चलने वाली 15129 गोरखपुर- वाराणसी सिटी एक्सप्रेस रास्ते में 90 मिनट रूकेगी। इसके अलावा 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे में 90 मिनट ठहरेगी। 27 अगस्त को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे में 90 और पूर्वोत्तर रेलवे में 30 मिनट तथा 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे में 60 मिनट रूककर चलेगी।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।