लाइव टीवी

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, झांसी रूट की कई ट्रेनें 5 जुलाई से रहेंगी निरस्त, पढ़ें रेलवे का क्या है प्लान

Updated Jun 27, 2022 | 20:31 IST

Railways News: लखनऊ से झांसी रूट पर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए यह खबर जानना बेहद जरूरी है। इस पर नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें पांच जुलाई से रद्द रहेंगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspFacebook
लखनऊ से झांसी रूट पर ट्रेनें रहेंगी रद्द
मुख्य बातें
  • रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर
  • लखनऊ से झांसी रूट की कई ट्रेनें रहेंगी रद्द
  • इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पांच जुलाई से रहेंगी रद्द

Indian Railways: यूपी की राजधानी लखनऊ या कानपुर से झांसी रूट पर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खबर। दरअसल, सिस्टम को मजबूत करने में लगा भारतीय रेलवे विभिन्न जोन में निर्माण कार्य या फिर इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कर रहा है। इस कारण ट्रैफिक ब्लॉक लेना पड़ता है। इस वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होती है। इस बीच, उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-कानपुर सेंट्रल खंड पर कार्य किया जाएगा।

ऐसे में कानपुर के भीमसेन, गोपामऊ, रसूलपुर और पामा रेलवे स्टेशनों के बीच रेलमार्ग के दोहरीकरण में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ब्लॉक लेना पड़ेगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण झांसी रूट की कई ट्रेनें पांच जुलाई से अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी। जबकि कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। 

13 व 14 जुलाई को लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन रद्द

रेलवे के अनुसार, 5 और 12 जुलाई को 12597 गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। तीन व 10 जुलाई को 19306 कामाख्या-अंबेडकरनगर, 30 जून व 7 जुलाई को 19305 डॉ. अंबेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 2 जुलाई को 01052 मऊ-एलटीटी स्पेशल, 30 जून को 01051 एलटीटी-मऊ स्पेशल नहीं चलेगी। 6 व 13 जुलाई को 12598 मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस, 5 व 12 जुलाई को 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 13 व 14 जुलाई को 11110 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन निरस्त रहेंगी। 

वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी रहेगी कैंसिल

इसके अलावा 12 से 14 जुलाई तक 15205 चित्रकूट-एक्सप्रेस, 13 से 15 जुलाई तक 15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस, 11 और 14 जुलाई को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ, 12 व 15 जुलाई को 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ निरस्त रहेगी। 5 व 12 जुलाई को 15101 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस, 7 व 14 जुलाई में 15202 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस, 5 व 12 जुलाई को 11107 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 7 व 14 जुलाई को 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 13 व 14 जुलाई को 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी, 1 व 8 जुलाई को 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल और 3 व 10  जुलाई को 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल नहीं चलेगी। 

बदले रास्ते से चलेंगी ये ट्रेनें

वहीं, यह ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। इनका रूट कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर रहेगा। एक से 14 जुलाई तक ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, 30 जून से 13 जुलाई तक बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, एक से 10 जुलाई 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस, चार व 11 जुलाई बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, चार व 11 जुलाई गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 5 व 12 जुलाई तक 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी। 6 और 13 जुलाई को 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस, 29 जून व छह जुलाई को 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, दो व नौ जुलाई को 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 11 व 14 जुलाई को लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस, दो से 13 जुलाई में 12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस, छह व 13 जुलाई को गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।  

नौ जुलाई को गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

नौ और 12 जुलाई को चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस, 30 जून व 7 जुलाई को 11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, दो व नौ जुलाई को 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, एक से 13 जुलाई तक पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, दो व 9 जुलाई को 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, एक से 14 जुलाई तक गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस बदले हुए रास्ते से रफ्तार पकड़ेगी। 
 

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।