लाइव टीवी

Lucknow Railway News: लखनऊ मंडल में रेल लाइन दोहरीकरण के चलते 24 से तीन जुलाई तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

Updated Jun 15, 2022 | 13:47 IST

Lucknow Railway News: लखनऊ रेल मंडल के बाराबंकी-आयोध्या कैंट-अकबरपुर-जाफराबाद रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य किया जाएगा। इसके चलते मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली जलियांवाला बाग, दून एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
लखनऊ रेल मंडल में लाइन दोहरीकरण के कार्य के चलते कई ट्रेनें रहेंगी रद्द (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • लखनऊ रेल मंडल में लाइन दोहरीकरण के कार्य के चलते कई ट्रेनें रहेंगी रद्द
  • जलियांवाला बाग, दून एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी रद्द
  • 21 जून से चार जुलाई तक अलग-अलग दिन प्रभावित रहेंगी ट्रेनें

Lucknow Railway News: रेल से सफर करने वाले यात्री इस खबर को जरूर पढ़ लें। लखनऊ रेल मंडल के बाराबंकी-आयोध्या कैंट-अकबरपुर-जाफराबाद रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य किया जाएगा। इसके चलते कई ट्रेन रद्द रहेंगी। जिसकी वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें कि बाराबंकी-आयोध्या कैंट-अकबरपुर-जाफराबाद रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते 24 जून से तीन जुलाई तक मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी। 21 जून से दो जुलाई तक हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश निरस्त रहेगी। 22 जून से 27 जून और 29 जून को टाटानगर से चलने वाली 
टाटानगर-अमृतसर गाड़ी रद्द रहेगी। 

24, 29 जून और एक जुलाई को अमृतसर से चलने वाली अमृतसर–टाटानगर ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। 25 जून और दो जुलाई को छपरा से चलने वाली छपरा–दिल्ली ट्रेन रद्द रहेगी। 26 जून और तीन जुलाई को दिल्ली से चलने वाली दिल्ली-छपरा ट्रेन नहीं चलेगी।

23 और 30 जून को रद्द रहेगी रक्सौल–आनंद विहार टर्मिनल

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि 23 जून और 30 जून को रक्सौल से चलने वाली रक्सौल–आनंद विहार टर्मिनल का संचालन रद्द रहेगा। 22 और 29 जून को आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल का संचालन प्रभावित रहेगा। 24 जून से दो जुलाई तक वाराणसी से चलने वाली वाराणसी-बरेली का संचालन नहीं होगा। 25 जून से तीन जुलाई तक बरेली से चलने वाली गाड़ी बरेली-वाराणसी रद्द रहेगी। इसके अलावा (15934) अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 24 जून और एक जुलाई को परिवर्तित मार्ग से लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी होकर चलेगी।

37 ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर बहाल

रेलवे ने 37 ट्रेनों में जनरल टिकट बहाल कर दिए हैं। इसमें लखनऊ से अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर आदि रूट की ट्रेनें शामिल हैं। कोरोना काल में ट्रेनों का संचालन बंद हुआ था। संक्रमण के कमजोर पड़ने के बाद ट्रेनें तो शुरू हुईं, लेकिन जनरल टिकट बहाल नहीं किए गए। इसे लेकर यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन ने चरणबद्ध तरीके से इनकी सुविधा बहाल करनी शुरू कर दी है। उत्तर रेलवे प्रशासन ने पहले चरण में चारबाग स्टेशन से अयोध्या समेत कई शहरों के बीच की 37 ट्रेनों को मंजूरी दे दी है। इनमें यात्री जनरल का टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। दूसरे चरण में 25 जून से ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा बहाल होगी तो आठ जुलाई तक सभी श्रेणी की ट्रेनों में जनरल टिकट मिलने लगेंगे। रेल अफसरों ने बताया कि अयोध्या, प्रतापगढ़, प्रयाग, बरेली, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, डिब्रूगढ़, सिंगरौली, गोरखपुर, जोधपुर, झांसी, रायबरेली आदि रूट की ट्रेनों में जनरल टिकट मिलने लगे हैं।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।