लाइव टीवी

Purvanchal Expressway: सपा की रथयात्रा को इजाजत नहीं, उद्घाटन से पहले सियासत

Updated Nov 16, 2021 | 09:52 IST

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गाजीपुर से आजमगढ़ तक सपा और सुभासपा के नेता रथयात्रा निकालना चाहते थे। लेकिन प्रशासन की तरफ से उन्हें अनुमति नहीं मिली।

Loading ...
Purvanchal Expressway: सपा की रथयात्रा को इजाजत नहीं, उद्घाटन से पहले सियासत
मुख्य बातें
  • सपा का कहना है कि उनके हर काम पर वाहवाही लेने का काम सिर्फ बीजेपी ने किया है
  • 'समाजवादी एक्स्प्रेस वे का नाम बदला गया, एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता खराब है'
  • बीजेपी ने पिछले साढ़े चार वर्षों में कुछ नहीं किया- अखिलेश यादव

पीएम नरेंद्र मोदी देश को अब तक के सबसे लंबे लखनऊ- गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को सौगात देने जा रहे हैं। यह एक्सप्रेसव सिर्फ सड़क नहीं है बल्कि इसमें राजनीतिक दल अपने लिए अवसर भी ढूंढ रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और एसपी में होड़ लगी है कि आखिर वो कौन सा दल है जिसने विकास के पहिए को रफ्तार देने वाले इस एक्सप्रेस वे को मुकाम तक पहुंचाया। पीएम मोदी सुल्तानपुर में इसका विधिवत उद्घाटन करने वाले हैं को एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर से आजमगढ़ तक रथयात्रा निकालने वाले थे जिसे प्रशासन की तरफ से इजाजत नहीं मिली है।

गाजीपुर से आजमगढ़ तक थी रथयात्रा
गाजीपुर जिला प्रशासन से कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए रथयात्रा की इजाजत नहीं दी। बता दें कि समाजवादी पार्टी की तरफ से यह बयान जारी किया गया था कि जिस दिन पीएम एक्सप्रेस वे को औपचारिक तौर पर उद्घाटन करेंगे उसी दिन समाजवादी पार्टी सांकेतिक उद्घाटन करेगी। समाजवाजी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा यह सवाल करते रहे हैं कि बीजेपी की सरकार ने आखिर किया ही क्या। जो कुछ उनकी सरकार ने किया उसके श्रेय को लेने की कोशिश की गई। बीजेपी सिर्फ फीता काटने में भरोसा करती है। 

क्या कहते हैं जानकार
जानकारों का कहना है कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी की तरफ से गाजीपुर को रथयात्रा के लिए चुना गया और उसमें उनके साथ सुभासपा होती उसके पीछे राजनीतिक मकसद है। दरअसल समाजवादी पार्टी यह संदेश देने की कोशिश करती है वो सामाजिक न्याय के साथ साथ आधुनिक नजरिए को लेकर भी चलती है। उसके लिए समाज के उन वर्गों की चिंता है जो सदियों से उपेक्षित रहे हैं। 

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।