लाइव टीवी

Maharashtra Diwas: मुंबई में महाराष्ट्र दिवस को लेकर ट्रैफिक अलर्ट, जानिए सभी रूटों की फुल डिटेल्स

Updated Apr 30, 2022 | 20:48 IST

Maharashtra Diwas: एक मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर मुंबई में ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्ते बंद और डायवर्ट कर दिए हैं। अगर आप भी एक मई को मुंबई की सड़कों पर निकलेंगे तो यहां जानिए ट्रैफिक व्यवस्था की फुल डिटेल्स।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
मुंबई में महाराष्ट्र दिवस पर ट्रैफिक अलर्ट जारी
मुख्य बातें
  • एक मई महाराष्ट्र दिवस को लेकर मुंबई में ट्रैफिक अलर्ट जारी
  • हर साल, भारी संख्या में आती है भीड़, बिगड़ जाती ट्रैफिक व्यवस्था
  • मुंबई पुलिस ने कई रूटों को किया बंद, कई पर ट्रैफिक डायवर्ट

Maharashtra Diwas:  राजधानी मुंबई में एक मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर को देखते हुए ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए मुंबई के जॉइंट पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) ने मुंबई शहर में आने वाले भारी वाहनों की सुबह-शाम के समय नो एंट्री कर दी है और दूसरी तरफ से रास्ता डाइवर्ट करके खोल दिया गया है। दरअसल, महाराष्ट्र दिवस के दिन मुंबई में महाराष्ट्र के कोने-कोने से लोग आते हैं इस समय जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसी को देखते हुए ये इंतजाम किया गया है।

गौरतलब है कि, महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई शहर दुनिया दुनिया के टॉप-10 ट्रैफिक वाले शहरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। बता दें कि 1 मई महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर शिवाजी पार्क मैदान में होने वाली परेड प्रोग्राम को देखते हुए आरटीओ ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है जिसमें एक मई को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक वाहनों के इस एरिया में आने जाने से मना किया गया।

जानिए सभी रूटों की डिटेल जानकारी

. लश्कर रोड दक्षिण से उत्तर की तरफ जंक्शन एनसी केलकर रोड और लेडी जमशेदजी रोड सभी रास्ते बंद
. कैलाश करोड साउथ वन वे, पूरा की तरफ से आने वालों के लिए और एसवी रोड से आने वालों के लिए खुला रहेगा
. सिद्धिविनायक जंक्शन से एसके बोले रोड वनवे रहेगा, लेकिन हनुमान टेंपल की तरफ नो एंट्री
. सिद्धिविनायक जंक्शन से एसवीएस रोड हिंदूजा हॉस्पिटल तक बंद
.  लोकल और रेसिडेंट आने-जाने वालों के लिए रोड नंबर 5 पांडुरंग नाईक मार्ग से सिद्धिविनायक तक निकल सकते हैं
. एस बी एस मार्ग माहिम से सिद्धिविनायक मंदिर के जंक्शन तक बंद रहेगा

नो पार्किंग जोन कहां कहां रहेगा

. कैलाश का रोड मेन उत्तरी दिशा और दक्षिण दिशा
. शिवाजी पार्क रोड नंबर 2 नो पार्किंग जोन
. स्वर्गीय दिलीप गुप्ते मार्ग से कलुस्कर रोड उत्तरी तरफ तक पांडुरंग रोड 1 पदों पर
. एसबी रोड की पूरी तरफ से लेकर के पांडुरंग नाईक मार्ग से रानाडे मार्ग तक नो पार्किंग
. एनसी केलकर रोड से गडकरी चौक तक और वहां से कोतवाल गार्डन और तिलक ब्रिज तक नो पार्किंग

कहां कहां मिलेगी पार्किंग

. पुलिस बीएमसी पीडब्ल्यूडी और दूसरे गवर्नमेंट अधिकारियों की गाड़ियां स्वतंत्रता वीर सावरकर स्मारक पर खड़ा कर सकते हैं
. दादर के विनीता समाज हॉल में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध
. महात्मा गांधी स्विमिंग पूल के पास पार्किंग सुविधा

एक मई को दादर आने वाले लोगों के लिए गाइडलाइन 

. ईस्टर्न सबर से साउथ सेंट्रल तक आप तिलक ब्रिज से शिवाजी पार्क तक आ सकते हैं
.  एनसी केलकर रोड से लेडी जमशेदजी रोड शिवाजी पार्क रोड नंबर 2 कलर्स का रोड उत्तरी तरफ एसवीएस रोड क्रॉस कर रोड उत्तर की तरफ से शिवाजी पार्क ग्राउंड तक आ सकते
. पेडर रोड से डॉक्टर एनी बेसेंट रोड वाया एसवीएस रोड क्लेश करोड उत्तरी तरफ के दोनों तरफ परेड ग्राउंड तक एंट्री है
. वेस्टर्न सबअर्ब्स ए लेडी जमशेद रोड कटारिया रोड एसडीएस रोड क्लेश करो उत्तरी तरफ से शिवाजी ग्राउंड आ सकते हैं

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।