लाइव टीवी

Maharashtra : अब शादी-समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की मिलेगी अनुमति

Updated Jun 19, 2020 | 23:32 IST

आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री का कार्यभार संभालने वाले वेडेत्तीवार ने कहा कि लोगों को इस दौरान सामाजिक मेल जोल की दूरी का सख्ती से पालन करना होगा और मास्क भी पहनने होंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
महाराष्ट्र में शादी समारोह में 50 लोग होंगे शामिल।

मुंबई : महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वेडेत्तीवार ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में विवाह समारोहों में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जायेगी। आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री का कार्यभार संभालने वाले वेडेत्तीवार ने कहा कि लोगों को इस दौरान सामाजिक मेल जोल की दूरी का सख्ती से पालन करना होगा और मास्क भी पहनने होंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसे समारोहों के आयोजन के लिये खुली जगह, आवासीय परिसर, गैर वातानुकूलित हॉल की अनुमति दी जाएगी। मंत्री ने बताया कि इस मामले में अगले दो दिनों में एक सरकारी प्रस्ताव जारी किया जाएगा।

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।