लाइव टीवी

Vegetable Price Hike Mumbai: महंगाई खाए जात है... महंगी सब्जियां बिगाड़ रहीं किचन का बजट, आसमान छू रहे दाम

Updated Apr 27, 2022 | 19:51 IST

Vegetable Price Hike Mumbai: आसमान छू रहे सब्जियों के दामों ने खासतौर पर महिलाओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। लगातार बढ़ रही कीमतों का असर महिलाओं के किचन बजट पर पड़ रहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
महंगी सब्जियां बिगाड़ रहीं बजट
मुख्य बातें
  • आसमान छू रहे सब्जियों के दाम से परेशान लोग
  • खासतौर पर गृहणियों की रसोई का बजट बिगड़ा
  • पेट्रोल-डीजल की वजह से सब्जी भी हुई महंगी

Vegetable Price Hike Mumbai: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, हर चीज महंगी, अब आसमान छूते सब्जियों के भाव। ऐसे में आम  घरों का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों से जहां महिलाएं पहले ही परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर हरी सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने थाली से इन्हें जैसे गायब ही कर दिया है। भिंडी जिसकी कीमत दो सप्ताह पहले 50 रुपये किलो थी, अब उसका भाव बढ़कर करीब 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। वहीं परवल के दाम बढ़कर 70 रुपये से 80 रुपये हो गए हैं। सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने थाली का स्वाद ही खराब कर दिया है।

सब्जियों के महंगे होते जा रहे दामों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। आलू, टमाटर, प्याज, गोभी, कद्दू, लौकी और हरी मिर्च आदि के दामों लगातार इजाफा हो रहा है। एक महीने पहले की बात करें, तो प्याज 30 रुपये किलो था, जिसके रेट अब 40 से 45 रुपये किलो के बीच हैं। टमाटर के दाम तो आसमान छू रहे हैं। पहले टमाटर 25 से 30 रुपये किलो बिक रहे थे, जो अब 40 से 45 रुपये किलो तक पहुंच गया है। 

घर चलाना हो रहा मुश्किल

चार पांच सदस्यों वाले परिवार में 400 रुपये की सब्जी खरीदने से सप्ताह भर चलना मुश्किल हो रहा है। दादर सब्जी मंडी के मंडी अध्यक्ष रामकिशन वर्मा ने हमें बताया कि पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ने से ट्रांसपोर्ट वालों पर बहुत असर पड़ा है। ट्रांसपोर्टिंग का असर पड़ने से नासिक से जो सब्जियां आ रही हैं उनके भाव दुगने होते चले जा रहे हैं। बोरीवली सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता गुड्डू ने बताया कि पिछले करीब पंद्रह दिन से लगातार सब्जियों के दाम में उछाल हो रहा है। हर सब्जियों के दाम 10-25 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए है। जो लोग ज्यादा सब्जी लेते थे अब उन्होंने कटौती करना शुरू कर दिया है।

सब्जियों के इतने बढ़े दाम

भिंडी 50 से 65 रुपये प्रति किलो, गाजर 25 से 40 रुपये प्रति किलो, परवल 60 से 80 रुपये प्रति किलो, खीरा 20 से 30 रुपये प्रति किलो, करेला 35 से 60 रुपये प्रति किलो, नेनुआ 35 से 50 रुपये प्रति किलो, लौकी 20 से 30 रुपये प्रति किलो, बोड़ा 60 से 80 रुपये प्रति किलो, बैंगन 20 से 30 रुपये किलो बिक रहा है। 

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।