लाइव टीवी

Mumbai Trains: वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, मुंबई से जम्मूतवी के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

Updated Apr 17, 2022 | 21:01 IST

Indian Railways Gift: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। लोग अब हिल स्टेशनों की तरफ रूख कर रहे हैं। इसी बीच पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों के लिए मुंबई से जम्मूतवी तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। अब वैष्णों देवी के श्रद्धालुओं को दर्शन करने जाने में सुविधा होगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
मुंबई से वैष्णों देवी की यात्रा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
मुख्य बातें
  • ब्रांद्रा टर्मिनल रेलवे स्टेशन से जम्मूतवी रेलवे स्टेशन तक चलेगी ट्रेन
  • आज से शुरू हो रहा ट्रेन का परिचालन
  • ट्रेन पूरी तरह आरक्षित श्रेणी के तहत चलेगी

Special Train For Vaishno Devi: भारतीय रेलवे समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित करता रहता है। वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं और जम्मू-कश्मीर घूमने जाने सैलानियों के लिए अच्छी खबर है। पश्चिम रेलवे ने मुंबई के ब्रांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के बीच एक एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि ट्रेन आज आज यानी 17 अप्रैल को चलेगी।

केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति

ट्रेन में रिजर्वेशन की प्रक्रिया 13 फरवरी से आरंभ हो गई थी। ट्रेन के चलने से मुंबई और जम्मू के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। गौरतलब है कि गर्मियों के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल घूमने जाते हैं। यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित श्रेणी के तहत चलाई जाएगी। इसमें सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति होगी।

ये है ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन नंबर 09097 बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक वातानुकूलित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 12 जून तक प्रत्येक रविवार को संचालित होगी। बांद्रा टर्मिनस से ट्रेन रात 9.50 बजे प्रस्थान कर सोमवार रात 12.10 बजे अंबाला छावनी और अगली सुबह 8.40 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 09098 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक वातानुकूलित सुपरफास्ट ट्रेन 19 अप्रैल से 14 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।जम्मूतवी से ट्रेन रात 11.20 बजे प्रस्थान कर सुबह 6 बजे अंबाला कैंट और अगली सुबह 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी के बीच चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। ट्रेन में एसी-3 टियर और एसी चेयर कार कोच लगाए गए हैं। यात्री पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट रिजर्वेशन करवा सकते हैं।

75 वंदे भारत ट्रेने दिसंबर तक शुरू होंगी

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दिसंबर के अंत तक दौड़ने लगेगी। शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के बदले वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक चलाया जाएगा। उसके बाद शयनयान श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। 

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।