लाइव टीवी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरी करने वाले हो जायें सावधान! 65 लोगों पर लगा 40 लाख का जुर्माना

Updated Sep 06, 2022 | 22:59 IST

Greater Noida Police: ग्रेटर नोएडा में अब बिजली चोरी करने वालों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है। पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जो लोग बिजली चोरी कर रहे हैं उनके खिलाफ अदालत गैर जमानती वारंट जारी कर रही है। भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरी करने पर भरना होगा भारी जुर्माना, चल रहा चेकिंग अभियान
मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई
  • बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ जारी किया गया गैर जमानती वारंट
  • ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बिजली चोरी के आरोप में 9 लोगों को किया गिरफ्तार

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरी करने वाले सावधान हो जाएं। अब ग्रेटर नोएडा पुलिस की ओर से लगातार बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बिजली चोरी करने की शिकायत मिलने पर बिजली चोरी करने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई जारी है। बता दें कि एनपीसीएल की ओर से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में एनपीसीएल की टीम ने इस अभियान के तहत बिजली चोरी करने वाले काफी लोगों को खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में अब तक न्यायालय की ओर से 65 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गया है। जिन पर बिजली चोरी करने का 40 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

अलग-अलग थानों में मामले दर्ज

ग्रेटर नोएडा पुलिस की ओर से लगातार न्यायालय द्वारा जिन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे उन पर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। ग्रेटर नोएडा पुलिस की ओर से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस गैर जमानती लोगों को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बिजली चोरी करने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय की ओर से जिन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट बिजली चोरी करने के आरोप में जारी किए गए थे उनके खिलाफ गिरफ्तार करने की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

इन क्षेत्रों में पुलिस ने की है गिरफ्तारी

बता दें कि ईकोटेक वन कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महेंद्र, विनोद, सुनील, राहुल, सेलकराम, लालचंद से इन सभी लोगों को बिजली चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ग्रेटर नोएडा पुलिस की ओर से लगातार बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।