लाइव टीवी

सीट बंटवारे पर खींचतान, अमित शाह निकालेंगे रास्ता! दिल्ली में गृह मंत्री से मिले चिराग पासवान 

Chirag Paswan meets Amit Shah in Delhi BJP leaders reach Patna
Updated Oct 01, 2020 | 09:40 IST

Bihar assembly elections 2020: बुधवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चिराग की बैठक के बाद पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव ने पटना में कहा कि एनडीए के तीनों साथी दल एक साथ चुनाव में जाएंगे।

Loading ...
Chirag Paswan meets Amit Shah in Delhi BJP leaders reach PatnaChirag Paswan meets Amit Shah in Delhi BJP leaders reach Patna
तस्वीर साभार:&nbspPTI
सीट बंटवारे पर खींचतान, अमित शाह निकालेंगे रास्ता! दिल्ली में गृह मंत्री से मिले चिराग पासवान।
मुख्य बातें
  • बिहार चुनाव में इस बार अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग पर अड़ी है लोजपा
  • दिल्ली में बुधवार को चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
  • समझा जाता है कि अमित शाह ने सीट बंटवारे पर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की है

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है लेकिन एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान बनी हुई है। ज्यादा सीट की मांग पर अड़े लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान की बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में बैठक हुई, समझा जाता है कि शाह ने सीट बंटवारे पर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की है। भाजपा नेताओं की एक टीम बुधवार रात पटना पहुंची। ऐसी चर्चा है कि अगले एक दो दिन में एनडीए की सीट बंटवारे पर घोषणा हो सकती है। भाजपा एनडीए के साथ दलों जद-यू और लोजपा के बीच टकराव को कम करने की भी कोशिश कर रही है। 

दिल्ली में शाह से मिले चिराग
बुधवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चिराग की बैठक के बाद पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव ने पटना में कहा कि एनडीए के तीनों साथी दल एक साथ चुनाव में जाएंगे। हालांकि, दिल्ली में अपने आवास पर चिराग ने एलजेपी कार्यकर्ताओं के एक समूह से कहा कि वे किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें क्योंकि वह पार्टी को हाशिए पर नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा, 'अगर कोई एलजीपी को कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए दबाव बनाता है तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे...पापा (राम विलास पासवान) हमेशा कहते आए हैं कि देश पहले है, उसके बाद पार्टी है। पार्टी का आकार एवं रुतबा बढ़ाने के लिए जो हित में होगा, वही फैसला करेंगे।'

BiharPolls

बराबर सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं भाजपा-जेडीयू
सूत्रों का कहना है कि भाजपा और जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा अपने हिस्से से एलजेपी को सीटें देगी जबकि जेडीयू अपने हिस्से की सीटों से जीतन राम माझी को साधेगी। एलजेपी के कार्यकर्ता विधानसभा की 243 सीटों में से 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने पर जोर दे रहे हैं। गृह मंत्री के साथ चिराग की हुई बैठक के बाद भूपेंद्र ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को अगले दो से तीन दिनों तक एनडीए के सहयोगी दलों के साथ चर्चा करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा, 'सीट बंटवारे को लेकर सभी मुद्दों का हल निकाल लिया जाएगा।'

पीएम मोदी, नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ेगा एनडीए
यादव ने कहा कि एनडीए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरों को आगे रखकर बिहार चुनाव लड़ेगा।  उन्होंने कहा, 'हम पिछले 15 वर्षों में राज्य में हुए विकास के बारे में लोगों को बताएंगे। हमें तीन चौथाई सीटें जीतने की उम्मीद है।'

इस बैठक में नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे शामिल हुए। भाजपा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को बिहार चुनाव का प्रभारी बनाया है।  

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।