लाइव टीवी

Patna Power Cut Alert: 26 और 28 मई को पटना के 100 मोहल्लों में कटेगी बिजली, सुबह 5 बजे से 9 बजे तक रहेगी गुल

Updated May 26, 2022 | 11:53 IST

Patna Power Cut Alert: राजधानी पटना में अगले इस हफ्ते दो दिन कई मोहल्लों की बिजली गुल रही है। बिजली बोर्ड ने पहले से ही यह सूचना जारी कर दी है। ताकि मोहल्ले के लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर ले। पावर कट वाले इलाके दीघा और दानापुर विधानसभा क्षेत्र के ही हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
पटना के कई मोहल्लों में कल कटेगी बिजली (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • 26 और 28 मई को छह पावर सब स्टेशन की आपूर्ति रहेगी बाधित
  • इन पावर सब स्टेशन से छोटे-बड़े 100 मोहल्लों को होती है बिजली आपूर्ति
  • भुसौला ग्रिड उप केंद्र बनने से दक्षिणी-पश्चिमी पटना को मिलेगा लाभ

Patna Power Cut Alert: पटनावासियों के लिए बेहद अहम खबर है। शहर के 100 मोहल्लों में कल यानि 26 मई और 28 मई को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली सुबह 5 बजे से 9 बजे तक नहीं रहेगी। बिहार राज्य विद्युत बोर्ड ने पूर्व सूचना देकर मोहल्लावासियों से पानी आदि का इंतजाम करने की अपील की है। दो दिनों में ओवरहेड लाइन का काम पूरा नहीं होने की स्थिति में फिर एक दिन कुछ समय के लिए पावर कट किया जा सकता है। हालांकि इस पर अधिकारियों का दावा है कि, दो दिन पर्याप्त समय है, इतने में काम पूरा करा लिया जाएगा।

दरअसल, भुसौल ग्रिड उपकेंद्र बन गया है। इस उपकेंद्र को शुरू करने के लिए बीजीसीएल के नौबतपुर ग्रिड से 132 केवी ट्रांसमिशन बनाने का काम चल रहा है। इस कारण 100 मोहल्लों में दो दिन बिजली गुल रहेगी। ट्रांसमिशन कंपनी के इंजीनियरों का कहना है कि, अगले 20 दिनों के अंदर भुसौला ग्रिड से पावर सब स्टेशन (पीएसएस) को बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। 

फिलहाल खगौल ग्रिड से होती है सप्लाई

अभी दक्षिणी-पश्चिमी पटना को खगौल ग्रिड से पावर सप्लाई होती है। भुसौल ग्रिड शुरू होने के बाद एम्स, फुलवारी शरीफ, अनीसाबाद, बालमी, भुसौला, रूसतमगंज पावर सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त दक्षिण-पश्चिम पटना के इलाकों को भी नियमित बिजली मिल पाएगी। 

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

दीघा, गोला रोड, मिथिला कॉलोनी, दीघा-आशियाना रोड, नासरीगंज, आरबीआई कॉलोनी, रामजयपाल नगर, पॉलसन रोड, रामजीचक, बाटा मोड़, भट्टी रोड, सदर बाजार, पेठिया बाजार, बड़ी मछुआ टोली, आशियाना नगर, एक्साइज कॉलोनी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, आकाशवाणी रोड, आंबेडकर पथ, श्यामल हॉस्पिटल रोड में बिजली नहीं रहेगी। 

यहां भी दो दिन कटेगी बिजली

ऊर्जा ग्राम, दीघा इंडस्ट्रियल एरिया, पाटीपुल, हथुआ कोठी, दीघा हाट, जयप्रकाश नगर, निराला नगर, घुड़दौड़ रोड, जगदंबा इस्पात, नेपाली नगर, राजापुर, पाटलिपुत्र, राजीव नगर, नेहरू नगर में भी बिजली कटने वाली है।  
 

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।