लाइव टीवी

आपदाओं से निपटने में सक्षम बनाने के लिए समाज के कमजोर लोगों को दी गई टास्कफोर्स ट्रेनिंग

Updated Aug 27, 2022 | 21:08 IST

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राज्य आपदा मोचन बल के संयुक्त तत्वावधान में 30 प्रतिभागियों को तीन दिवसीय सामुदायिक टास्कफोर्स प्रशिक्षण दिया गया।

Loading ...
आपदाओं से निपटने के लिए ट्रेनिंग

पटना: समाज के कमजोर समुदायों के लोगों को विभिन्न आपदाओं से निपटने में सक्षम बनाने हेतु, स्थानीय सहयोग के तहत्, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राज्य आपदा मोचन बल के संयुक्त तत्वावधान में 30 प्रतिभागियों को तीन दिवसीय सामुदायिक टास्कफोर्स प्रशिक्षण दिया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम 24, 25 तथा 26 अगस्त, 2022 को युगांतर कान्फ्रेंस हॉल मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत आगाज करते हुए, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने प्रतिभागिओं को आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को बचाने में उनके भीतर छिपे हुए स्वयंसेवी जज्बे पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होने विभिन्न आपदाओं के बारे मे विस्तार से चर्चा की। 

तत्पश्चात, अवर निरीक्षक कामाख्या प्रसाद के नेतृत्व मे राज्य आपदा मोचन बल के जांबाज बचाव दल ने बीएमजेड ग्लोबल के तहत् युगांतर संस्था द्वारा कार्य किए जाने वाले चार गांवों मसलन योगीपुर, भोगीपुर चैनपुर, खैराटाली नहर तथा दुसाधी पकरी के कमजोर समुदायों से ताल्लुक रखने वाले 30 प्रतिभागिओं को विभिन्न प्रकार के आपदाओं जैसे कि बाढ़, डूबना, हृदयाघात, आदि से निपटने का गुर सिखाया। साथ ही, उनलोगों को स्ट्रेचर बनाने के तरीके भी बताए गए। वहीं प्रशिक्षण के दूसरे दिन, राज्य आपदा मोचन बल के द्वारा प्रतिभागिओं को आगलगी, भूकंप, सड़क दुर्घटना, आदि से बचाव से की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन प्रतिभागिओं को वज्रपात, शीतलहर, लू, आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें जलजीवन हरियाली और स्वच्छता, बल विवाह, दहेज उन्नमूलन एवं नशा मुक्ति, सर्प दंश प्रबंधन, सौर ऊर्जा, आदि के बारे मे जानकारी दी गई। प्रतिभागिओं द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत,  बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी नीरज कुमार सिंह तथा कूलभूषण गोपाल के द्वारा उन्हें प्रमाणपत्र दिया गया। ज्ञातव्य हो कि ‘स्थानीय सहयोग’ के तहत्, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  और राज्य आपदा मोचन बल के द्वारा युगांतर संस्था के 10  गांवों के कुल 90 प्रतिभागिओं को प्रशिक्षित किया जाना है।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।