लाइव टीवी

Pune Pragati Express: पुणेवासियों के लिए राहत! विस्टाडोम कोच के साथ प्रगति एक्सप्रेस पटरी पर लौटी

Updated Jul 20, 2022 | 20:52 IST

Pune Pragati Express: रेल यात्रियों के लिए बेहद अच्छी खबर है। अब पुणे-मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच लगाया जाएगा। इतना ही नहीं इस ट्रेन के कोचों को एलएचबी में बदल दिया जाना है। रेलवे ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
अब पुणे में भी दौड़ेगी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • 25 जुलाई से नए कोच के साथ चलेगी प्रगति एक्सप्रेस
  • ट्रेन सीएसएमटी से हर दिन शाम 4:25 बजे चलेगी और शाम 7:50 बजे पुणे पहुंचेगी
  • मध्य रेलवे में विस्टाडोम कोच वाली चार ट्रेनें हो जाएंगी

Pune Pragati Express: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को इस महीने बड़ी सौगात दी है। विशेषकर पुणे रूट के यात्रियों के लिए यह बड़ा तोहफा है। दरअसल, रेलवे ने घोषणा की है कि पुणे-मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस में अब विस्टाडोम कोच लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इस ट्रेन के कोचों को एलएचबी में बदल दिया जाएगा। 

इस बारे में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शिवाजी सुतार का कहना है कि, प्रगति एक्सप्रेस 25 जुलाई से नए कोचों के साथ परिचालित की जाएगी। ट्रेन हर दिन शाम 4:25 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी। इसके बाद शाम 7:50 बजे ट्रेन पुणे पहुंच जाएगी। 

इन ट्रेनों में है विस्टाडोम कोच

रेलवे द्वारा प्रगति एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच जोड़ दिए जाने के बाद मध्य रेलवे जोन में चार ट्रेनें हो जाएंगी, जिनमें यह सुविधा होगी। फिलहाल मुंबई-मडगांव जनशताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस, मुंबई-पुणे डेक्कन क्वीन में यह कोच है। बता दें कि, अब तक तीन ट्रेनों में विस्टाडोम कोच का लाभ यात्रियों को शत प्रतिशत मिलता रहा है। इस कोच की सभी सीटें फुल रहती हैं। 20 जुलाई को ट्रेन नंबर 12125/12126 के लिए सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। 

क्या है विस्टाडोम कोच

ट्रेनों के विस्टाडोम कोच रेलवे के अन्य कोचों से सबसे अत्याधुनिक है। इस कोच में कांच की बड़ी खिड़कियां, कांच की छतें और घूमने वाली सीट होती है। इसके अतिरिक्त ऑब्जर्वेशन लाउंज होता है। इसमें बैठकर यात्री बाहर के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं। इस कोच की सीटें 180 डिग्री घूम जाती हैं। कोच में 44 सीटें होती हैं। पैर फैलाने के लिए काफी जगह होती है। अधिक उम्र के यात्री आराम से यात्रा पूरी कर सकेंगे। 

कोच में है मॉड्युलर टॉयलेट

इस कोच में मॉड्युलर टॉयलेट है। बिल्कुल इको फ्रेंडली। इसमें लगातार साफ-सफाई होती रहेगी, जिससे यात्रियों को गंदगी का सामना नहीं करना पड़े। ट्रैक गंदा न हो, इसलिए बायो टैंक लगाया गया है। कोच में रिफ्रेशमेंट एरिया है। एक सर्विस एरिया दिया गया है, जहां फ्रिज और माइक्रोवेब भी रखा है। माइक्रोवेब में यात्री अपना खाना गर्म कर सकेंगे। विस्टाडोम कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।