लाइव टीवी

पंजाबी फिल्म Yaar Anmulle Returns के नए गाने 'लाल परी' ने मचाया धमाल, बीट सुनकर झूमे लोग

latest punjabi song, new punjabi song 2021
Updated Sep 12, 2021 | 13:36 IST

Punjabi song 2021: 'यार अनमुले रिटर्न्स' पंजाबी फिल्म का नया गाना लाल परी रिलीज हो गया है। हिम्मत संधू का गाया ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Loading ...

New Punjabi Song: हरीश वर्मा, युवराज हंस और प्रभ गिल पर फिल्माया गया पंजाबी गाना  'लाल परी' इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। फिल्म 'यार अनमुले रिटर्न्स' के इस गाने को हिम्मत संधू ने गाया है। जबकि इसका संगीत गुरमीत सिंह ने दिया है। 'लाल परी' के बोल सरब घुमान ने लिखे हैं। 'यार अनमुले रिटर्न्स' में नवप्रीत बंगा, निकीत ढिल्लों, जेसलीन स्लाइच, राणा जंग बहादुर और सुखविंदर चहल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसकी तेज म्‍यूजिक पर लोग खुद को झूमने से नहीं रोक पा रहे हैं।