लाइव टीवी

Punjabi New Song:परमिश वर्मा के नए पंजाबी गाने 'Hor Dus' ने बनाया लोगों को दीवाना, वायरल हो रहा वीडियो

latest punjabi song, new punjabi song 2021
Updated Sep 10, 2021 | 14:18 IST

Latest Punjabi Song: परमिश वर्मा का नया गाना होर दस रिलीज हो चुका है। ये ग्रूवी और मेलोडियस गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Loading ...

Punjabi Song 2021: परमिश वर्मा का नया पंजाबी गाना "होर दस" रिलीज हो चुका है।  इस खूबसूरत रोमांटिक गीत का म्‍यूजिक यस प्रूफ ने दिया है,  जबकि बोल होमबॉय ने लिखे हैं।संगीत वीडियो गुनबीर सिंह सिद्धू और मनमोर्ड सिद्धू द्वारा निर्मित है। इसमें प्रिया अठवाल को कास्‍ट किया गया है। इस गाने में लवर अपनी प्रेमिका के लिए गाना गाता नजर आता है। ये गाना सुनने में काफी कैची है, यही वजह है कि लोग इसके दीवाने हो रहे हैं। ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।