लाइव टीवी

Ranchi News: यात्रियों की भीड़ और वेटिंग सूची के मद्देनजर रेलवे ने लिया यह फैसला, लोगों को मिलेगी सुविधा

Updated Apr 19, 2022 | 21:05 IST

Ranchi News: ट्रेन में सफर करने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने रांची से चलने वाली 5 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है, जिससे यात्रियों का सफर आरामदायक होगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिये ट्रेन में जोड़ेगा एक्स्ट्रा कोच (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • बहाल होगी कंबल-चादर की सुविधा
  • AC ट्रेनों में पर्दे भी लगा दिए गए हैं
  • शुरू हुई अनारक्षित टिकट की सुविधा

Ranchi News: कोरोना संक्रमण की चौथी लहर को देखते हुए यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। वेटिंग सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रांची से चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्देश दिया है, जिसके तहत 5  ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।  

यहां देखिए नई व्यवस्था

1) ट्रेन संख्या 13351 धनबाद अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन में 19 अप्रैल से दिनांक 25 अप्रैल तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगेगा
2) ट्रेन संख्या 18311 सम्बलपुर वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में 20 अप्रैल को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा
3) ट्रेन संख्या 18312 वाराणसी-सम्बलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में 21 अप्रैल को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगेगा
4) ट्रेन संख्या 12875 पुरी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन में 22 अप्रैल को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगेगा
5) ट्रेन संख्या 12876 आनंद विहार टर्मिनल–पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में 24 अप्रैल को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगेगा

ट्रेनों में शुरू हुई अनारक्षित टिकट की सुविधा

कोरोना संक्रमण में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित सीटों के लिए टिकट की सुविधा बंद कर दी थी। अब रेलवे ने कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू कराया है। कई ट्रेनों में अनारक्षित टिकट की सुविधा दोबारा शुरू कर दी गयी है। 20 जोड़ी ट्रेनों में अनारक्षित कोच लगाए गए हैं। दरअसल, आरक्षित टिकट महंगी पड़ती है, जिससे रोजाना सफर करने वालों का खर्च बढ़ गया था। इतना ही नहीं, आरक्षित टिकट की बुकिंग करने में रिजर्वेशन चार्ज भी देना पड़ रहा था और समय भी बहुत लगता था। अब अनारक्षित टिकट यानी चालू टिकट से ग्राहकों को राहत मिलेगी।

इन ट्रेनों में हैं अनारक्षित सीटें

रांची-चोपन-रांची, रांची-सासाराम-रांची, रांची-आरा-रांची, हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया, हटिया-इस्लामपुर-हटिया, खड़गपुर-रांची-खड़गपुर, हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया, टाटानगर-हटिया-टाटानगर गाड़ियों में अनारक्षित सीटें मिलेंगी। इसी के साथ बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी, बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर, हटिया- राउरकेला-हटिया पैसेंजर, बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू, रांची-आसनसोल-रांची मेमू, टाटानगर-हटिया-टाटानगर मेमू, रांची-टोरी-रांची मेमू, रांची-लोहरदगा-रांची मेमू, रांची-लोहरदगा-रांची मेमू, रांची-लोहरदगा-रांची मेमू, आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू, वर्दवान-हटिया-वर्द्धमान मेमू में अनारक्षित सीटों की व्यवस्था होगी। 

जल्द दोबारा बहाल होगी कंबल-चादर की सुविधा

कोरोना संक्रमण की वजह से भारतीय रेलवे ने मार्च 2020 में ट्रेनों के AC कोच में तकिया, चादर, तौलिया, कंबल और पर्दों की सेवा बंद कर दी थी। लेकिन देशभर में कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से सभी ट्रेनों में चादर, तकिया, तौलिया देने की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है।