लाइव टीवी

Maggi Bhel Recipe: मैगी से बनाएं टेस्टी और चटपटी मैगी भेल, देखते ही आ जाएगा मुंह में पानी

Updated Aug 29, 2022 | 20:46 IST

How To Cook Maggi Bhel Recipe: एक जैसी मैगी खा कर हो गए हैं बोर तो इस बार मैगी भेल ट्राई करें। इसे बनाना बेहद आसान है और यह खाने में भी काफी टेस्टी होता है। सुबह नाश्ते में चाय के साथ मैगी भेल आपका दिन बना देगी।

Loading ...
मैगी भेल रेसिपी
मुख्य बातें
  • आजकल मैगी के अलग-अलग फ्लेवर आ गए हैं चिकन मैगी, टोमेटो मैगी, वेजिटेबल मैगी
  • आपने मैगी को कई तरीके से बना कर खाया होगा, लेकिन मैगी भेल शायद ही टेस्ट किया होगा
  • शाम के नाश्ते में चाय के साथ मैगी भेल बनाकर जरूर ट्राई करें

Maggi Bhel Recipe In Hindi: बड़े हों या बच्चे हर कोई मैगी का दीवाना है। मैगी सबसे टेस्टी और जल्द बन जाने वाली रेसिपी है। जब नाश्ते में कुछ समझ न आए तो लोग झट से मैगी बना लेते हैं। आजकल मैगी के अलग-अलग फ्लेवर आ गए हैं। चिकन मैगी, टोमेटो मैगी, वेजिटेबल मैगी। हर मैगी का स्वाद बेहद स्वादिष्ट होता है। आपने मैगी को कई तरीके से बनाकर खाया होगा, लेकिन मैगी भेल शायद ही टेस्ट किया होगा। अगर आप मैगी का एक जैसा स्वाद लें कर बोर हो गए हैं तो शाम के नाश्ते में चाय के साथ मैगी भेल बनाकर जरूर ट्राई करें। यह खाने में बेहद टेस्टी होता है और उसे बनाना भी काफी आसान होता है, तो आइए जानते हैं मैगी भेल बनाने की आसान रेसिपी के बारे में।

Also Read- Recipe Tips: वीकेंड पर ट्राई करें कुछ अलग, बनाएं हैदराबादी वेज दम बिरयानी, इसे खाकर पेट भर जाएगा पर मन नहीं

इन सामग्री की पड़ेगी जरूरत

मैगी भेल बनाने के लिए मैगी, टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, सेव, चाट मसाला, नमक, मिर्ची स्वादानुसार, छिले मूंगफली के दाने, नींबू, शहद व अनार छिले हुए सामग्री की जरूरत पड़ेगी।

Also Read- Recipe Tips: बारिश में घर पर बनाएं गरमा गरम टमाटर का सूप, खाते ही मुंह से निकलेगा वाह

मैगी भेल बनाने का तरीका

मैगी भेल बनाना बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले मैगी को दरदरा पीस लें। इसके बाद एक बर्तन में तेल गर्म करके मैगी को क्रिस्पी होने तक भूने और फिर उसे एक तरफ रख दें। अब एक बाउल में बारीक कटा प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया और भुनी हुई मूंगफली डालकर नीबू का रस, चाट मसाला, मैगी मिला दें। अब इसमें थोड़ा सा शहद और थोड़ा सा सेव डालकर अच्छी तरह मिला लें। आवश्यकतानुसार इसमें थोड़ा नमक, मिर्ची डाल दें। अगर आप ज्यादा तीखा खाना पसंद करते हैं तो मिर्ची थोड़ा बढ़ा दें। इसके बाद इसमें फ्रेश कटी हुई धनिया पत्ती और अनार के दाने डालकर मिक्स कर दें। इसे अच्छे से फेट लें। आपका मैगी भेल बनकर तैयार हो जाएगा। इसे सबको चाय के साथ सर्व करें।