लाइव टीवी

Pineapple Cake Recipe: लॉकडाउन में बच्चों के लिए टेस्टी पाइनएप्पल केक, ये है आसान रेसिपी

Updated May 21, 2020 | 18:29 IST

Pineapple Cake At Home: घर पर आप बच्चों के लिए डिजर्ट बनाने की सोच रहे हैं तो पाइनएप्पल केक ट्राई कर सकते हैं। घर आप इस रेसिपी की मदद से आसानी से बना सकते हैं।

Loading ...
लॉकडाउन में बच्चों के लिए टेस्टी पाइनएप्पल केक
मुख्य बातें
  • पाइनएप्पल केक को बच्चों के साथ-साथ बड़ें भी खूब पसंद करते हैं।
  • डिजर्ट बनाने की सोच रही हैं, तो यह एक बेहतर ऑप्शन है।
  • इस रेसिपी की मदद से आसानी से बना सकती हैं।

केक अक्सर बर्थडे या फिर किसी सेलिब्रेशन के मौके पर बनाया जाता है। लेकिन अगर घर में बच्चे हैं तो किसी सेलिब्रेशन या खास मौके की जरूरत नहीं होती, क्योंकि बच्चे हमेशा केक खाने की जिद्द करते हैं। वहीं लॉकडाउन की इस परिस्थिति में बच्चे बाहर की चीजे न खाए, इसके लिए उनकी इस जिद्द को पूरी करनी पड़ती है। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस बार पाइनएप्पल केक ट्राई कर सकती हैं। इस केक को बच्चों के साथ-साथ बड़ें भी खूब पसंद करते हैं।

इस रेसिपी से आप आसानी से अपने घर में पाइनएप्पल केक बना सकते हैं। पाइनएप्पल केक को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। ऐसे में आप डिजर्ट बनाने की सोच रही हैं, तो यह एक बेहतर ऑप्शन है। इसके अलावा अगर घर में किसी का बर्थडे या फिर कोई खास मौका है, तो इस केक को जरूर ट्राई करें।

सामाग्री
अंडे
मैदा
पाउडर चीनी
वनीला एसेंस
पाइनएप्पल सिरप
पाइनएप्पल( कटा हुआ)
क्रीम (ठंडी करके अच्छी तरह फेटी हुई
बेकिंग पाउडर

बनाने की विधि 

  • सबसे पहले केक टिन को तेल या फिर घी से ग्रीस करें, उसके ऊपर चीनी और मैदा छिड़कें।
  • अब एक कटोरे में एक-एक करके अंडा तोड़कर डालें और उसे अच्छी तरह फेंट दें। इसमें एक बड़ा चम्मट मैदा डालें, अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करते रहें। 
  • अच्छी तरीके से मिक्स करने के बाद टिन में डाल दें, अब इसे करीबन 15 मिनट तक बेक होने दें।
  • 15 मिनट बाद केक को चेक करें, अगर यह बाहर की तरफ निकल आता है तो यह अच्छी तरह से बेक हो चुका है। इसके अलावा आप खुद से भी चेक कर सकते हैं।
  • अब केक को ठंडा होने दें, उसके बाद आधे में काटें।
  • इसके बाद सबसे पहले सिरप डालें, फिर ऊपर से व्हीप्ड क्रीम लगाकर पाइनएप्पल के पीस रखें। इसके बाद पाइनएप्पल के दूसरे पीस को भी रखें।
  • अब उस पर सिरप डालकर क्रीम लगाएं। सभी पाइनएप्पल के पीस को अच्छी तरह से सजाने के बाद उसे ठंडा करें।
  • आपका पाइनएप्पल केक बनकर तैयार है।